यूपी के बिजनौर जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। जिले के एक गांव बेगावाला में उस समय हड़कंप मच गया, जब सगे मामा ने अपने बेटे और अन्य लोगों के साथ मिलकर अपने दो भांजों पर धारदार चाकू से हमला कर दिया। जिसमें एक भांजे इंतजार की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंचे एसपी सिटी ने घटना का जायजा लिया। पुलिस ने इस हत्या में 2 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
चाकू से किए कई वार
ये घटना जिले के गांव बेगावाला में की है। यहां इकबाल नाम के शख्स ने अपने बेटे अकिल और अन्य लोगों के साथ मिलकर अपने दो सगे भांजों पर धारदार चाकू से हमला कर दिया, जिसमें एक भांजे इंतजार की मौके पर मौत हो गई। वहीं, मृतक इंतजार का भाई यानी दूसरा भांजा भी इस हमले में गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
भाई की बेटी का रिश्ता तुड़वाने शक
जानकारी के अनुसार, मामा को अपने भांजों पर शक था कि उसके भांजे उसके भाई की बेटी का रिश्ता तुड़वाने में शामिल हैं, इसीलिए गुस्से में आकर मामा ने अपने बेटे और कुछ अन्य लोगों के साथ अपने ही सगे भांजे पर धारदार चाकू से कई बार हमला किया। हमले में एक भांजे की मौत मौके पर ही हो गई, तो वही दूसरा भांजा गंभीर रूप से घायल है।
2 लोग हुए गिरफ्तार
घटना की सूचना मिलने के बाद तुंरत एसपी सिटी संजीव वाजपेई अन्य पुलिस बल के साथ जिला अस्पताल पहुंचे। एसपी सिटी ने बताया कि इस मामले में 2 अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उनसे घटना की पूछताछ कर रही है। पुलिस जल्द ही घटना का खुलासा करेगी। घायल युवक को बेहतर इलाज के लिए मेरठ हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
RB News World Latest News