बिहार के कटिहार जिले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम की तैयारी के दौरान भीषण हादसा हुआ है. यहां सड़क किनारे बेरिकेट कर रहे दो मजदूरों को एक तेज रफ्तार स्कार्पियो ने उड़ा दिया, जिससे दोनों मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई. घटना कुरसेला थाना क्षेत्र के एनएच 31 विषहरी स्थान की हैं. मृतक की पहचान मो.हनीफ (48) और मो.गुलजार (24) के रूप में की गई है.
जानकारी के मुताबिक समेली प्रखंड कार्यालय के पास मुख्यमंत्री के आने की तैयारी को लेकर लगभग 40 मजदूर सड़क के दोनों ओर रात में बेरिकेट बांधने का काम कर रहे थे. इस दौरान लगभग सुबह लगभग 4 बजे के आस-पास ट्रक को ओवरटेक कर आगे निकलने का प्रयास कर रही एक तेज रफ्तार स्कार्पियो ने सड़क किनारे काम कर रहे दो मजदूर को टक्कर मार दी.
टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों मजदूर हवा में काफी ऊपर उछल गए और सड़क पर जा गिरे. इसके बाद स्कार्पियो दोनों को कुचलते हुए फरार हो गई. मामले में दोनों मजदूरों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इस घटना से गुस्साए मजदूरों ने एनएच 31 को जाम कर दिया.
जिसके बाद पूर्णियां-बरौनी मार्ग पूरी तरह से जाम हो गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. पदाधिकारियों ने मौके पर पहुंच मजदूरों को समझा बुझाकर शांत कराया और मजदूरों को सड़क से हटाया.
पुलिस ने मजदूरों को कराया शांत
इसके बाद हाइवे का जाम को खुला और आवागमन को चालू हुआ. लगभग 2 घंटे तक मजदूरों ने सड़क जाम कर मृतक साथी के मुआवजे की मांग करते रहे. दोनों मृतक आपस मे चाचा भतीजा हैं. पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार भेज दिया हैं.
मामले में कटिहार साहित्य रत्न अनूप लाल मंडल की प्रतिमा का अनावरण सहित विभिन्न योजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 27 सितंबर को कटिहार जिले के समेली आने वाले हैं. इसी को लेकर यह पूरी तैयारी चल रही हैं. इसी दौरान यह दर्दनाक हादसा हुआ.
RB News World Latest News