Saharsa: लूटकांड में बिहार पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. सहरसा के बैजनाथपुर में 05 फरवरी 2025 को पेट्रोल पंप कर्मी से लूटपाट की घटना हुई थी. घात लगाए बदमाश फायरिंग करते हुए रकम ले उड़े थे. पेट्रोल पंप लूटकांड से हड़कंप मच गया था. पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की. पेट्रोल पंप लूटकांड का खुलासा करने के लिए स्पेशल टीम का गठन किया गया.
आखिरकार (22 मई, 2025) को कड़ी मशक्कत के बाद सफलता मिल गई. पुलिस ने पेट्रोल पंप लूटकांड में वांछित बदमाश को गिरफ्तार किया है. बदमाश की पहचान प्रिंस कुमार उर्फ डब्लू यादव के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि डब्लू यादव आदतन अपराधी है. उसके खिलाफ सहरसा, सुपौल और मधेपुरा जिलों में पहले से 17 मामले दर्ज हैं. पुलिस ने बताया कि स्पेशल टीम ने वांछित बदमाश की गिरफ्तारी के लिए गुरुवार छापेमारी की.
तकनीकी अनुंसधान और मानवीय सूचना के आधार पर घर से डब्लू यादव को धर दबोचा गया. पुलिस अधीक्ष के मुताबिक दो मोटरसाइकिल पर सवार चार बदमाशों ने तीरी पेट्रोल पंप के नोजल मैन से हथियार का भय दिखाकर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया था. पेट्रोल पंप के मैनेजर ने घटना की जानकारी पुलिस को दी.
अलग-अलग जिलों में पहले से 17 मामले हैं दर्ज
पुलिस ने पेट्रोल पंप मैनेजर की शिकायत पर मामला दर्ज किया. एसपी ने बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में जांट टीम का गठन किया गया था. स्पेशल टीम गिरफ्तार बदमाश से पूछताछ में जुटी है. पेट्रोल पंप लूटकांड में शामिल तीन अपराधियों को पहले गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने बताया कि प्रिंस कुमार उर्फ डब्लू यादव के खिलाफ अन्य जिलों में 17 मामले दर्ज हैं.