बिहार के नवादा जिले में पुलिस के लिए एक बड़ी उपलब्धि मिली है. नवादा के नगर थाना क्षेत्र से पुलिस ने एक ट्रक से भारी मात्रा में अवैध गांजा बरामद किया है. गांजा के साथ एक युवक को भी गिरफ्तार किया गया है. जब्त अवैध गांजा की बाजार में कीमत लगभग 15 लाख रुपए बताई जा रही है. सदर एसडीपीओ राजकिशोर सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर मामले की जानकारी दी.
राजकिशोर सिंह ने बताया कि दिनांक 23 फरवरी को पुलिस को एक गुप्त सूचना प्राप्त हुई. गुप्त सूचना के अनुसार, एक ट्रक जो नवादा से गया की तरफ जा रहा है, उसमें गिट्टी और गांजा लदा हुआ है. सूचना पर नगर थाना पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए सद्भावना चौक पहुंची. कुछ समय बाद पुलिस को एक ट्रक जो नवादा के भादौनी की तरफ से आते दिखा. पुलिस को देखकर ट्रक ड्राइवर ने ट्रक को नवादा से गया जाने वाली रोड की तरफ मोड़ दिया. संदेह के आधार पर ट्रक को सशस्त्र बल के द्वारा रुकने का इशारा किया गया, परन्तु ट्रक का ड्राईवर ट्रक को तेजी से गया की तरफ भगाने लगा. जिसके बाद पुलिस ने ट्रक का पीछा कर उत्तर नवादा, गया मैन रोड, एनएच 8 के पास से पकड़ा.
61 किलोग्राम गांजा पकड़ा
ट्रक को पकडने के बाद प्रखण्ड विकास अधिकारी सदर नवादा, अंजनी कुमार की निगरानी में ट्रक की विधिवत तलाशी ली गई तो पुलिस को ट्रक ड्राईवर की सीट के पीछे तहखाना बनाकर छुपाकर रखी हुई पॉलीथीन दिखी. पॉलीथिन को अच्छे से टैप किया गया था. पॉलीथिन को खोलने पर उसमें से 61 पॉकेट में, 61 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया. जिसके बाद पुलिस ने ट्रक ड्राईवर को गिरफ्तार कर लिया और उससे पुछताछ की जा रही है. इस संबंध में नगर थाना में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. ट्रक का रजिस्ट्रेशन संख्या नं BR01GE-5638 है, वहीं ट्रक ड्राईवर ने अपना नाम सुबोध पासवान पुत्र विशेश्वर पासवान, पता- संदोहरा, थाना नारदीगंज, बताया है.