Breaking News

बिहार: पुलिस ने नशे की हालत में तिरंगा फहराने जा रहे स्कूल प्रिंसिपल को गिरफ्तार किया, आइए जानते हैं पूरी घटना

गणतंत्र दिवस के अवसर पर बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां कथित तौर पर एक सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापक नशे की हालत में राष्ट्रीय ध्वज को फहराने जा रहे थे। हालांकि, मामले की सूचना जल्द ही पुलिस को दी गई जिसके बात प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया गया है। आइए जानते हैं इस हैरान कर देने वाले मामले के बारे में सबकुछ।

कहां की है घटना?

दरअसल, ये पूरी घटना मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर इलाके के धरमपुर पूर्वी इलाके में स्थित सरकारी मिडिल स्कूल की है। पुलिस ने बताया है कि नशे की हालत में राष्ट्रीय ध्वज फहराने जा रहे एक सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापक को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए प्रिंसिपल का नाम संजय कुमार सिंह है। वह धरमपुर पूर्वी के सरकारी मिडिल स्कूल में कार्यरत हैं।

ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट में पुष्टि

जानकारी के मुताबिक, जब स्कूल के प्रिंसिपल नशे की हालत में स्कूल पहुंचे तो स्थानीय लोगों इलाके के विधायक को इस बारे में जानकारी दी। विधायक ने ये मामला पुलिस को बताया। इस मामसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की एक टीम तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस के मुताबिक, जब ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट किया गया तो उसमें इस बात की पुष्टि हो गई है कि प्रिंसिपल ने शराब पी रखी थी।

5 महीने से वेतन नहीं मिला- प्रिंसिपल

पुलिस द्वारा गिरफ्तार होने से पहले स्कूल के प्रिंसिपल ने मीडिया को बयान भी दिया है। प्रिंसिपल ने कहा है कि वह गंभीर रूप से आर्थिक संकट में है। प्रिंसिपल ने आगे ये भी दावा किया कि उन्हें पिछले पांच महीने से वेतन भी नहीं मिला है। जानकारी के लिए बता दें कि साल 2016 में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली बिहार सरकार ने राज्य में शराब की बिक्री और सेवन पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया था।

About admin

admin

Check Also

राजस्व मंत्री पी श्रीनिवास रेड्डी ने बताया कि राज्य विधानसभा ने पिछड़ी जातियों को 42 प्रतिशत आरक्षण देने वाला विधेयक पहले ही पारित कर दिया था हालांकि राष्ट्रपति से मंजूरी नहीं मिली, निकाय चुनाव में 42 फीसदी आरक्षण लागू करेगी सरकार

तेलंगाना मंत्रिमंडल ने स्थानीय निकायों में पिछड़े वर्गों (बीसी) के लिए 42 प्रतिशत आरक्षण लागू …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *