बिहार के सहरसा जिले में मां-बेटी की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. बेखौफ अपराधी दहशत फैलाने के लिए लगातार इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह हमलाकरों ने धारदार हथियार से हत्या की घटना को अंजाम दिया. वहीं डबल मर्डर के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह नरियार गांव की रहने वाली रिंकू देवी और उनकी बेटी नैना कुमारी का शव सरकारी स्कूल के एक कमरे में मिला. शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया. वहीं जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई. डबल मर्डर के बाद लोगों में डर का माहौल है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घटना नरियार गांव की है. वहीं सहरसा पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार रविवार को सुबह करीब साढ़े नौ बजे घटना की सूचना मिली थी. मृतकों की पहचान गांव की निवासी रिंकू देवी और उनकी बेटी नैना कुमारी के रूप में हुई है. उन्होंने कहा कि पुलिस टीम मामले की जांच कर रही हैं.
हर एंगल से पुलिस कर रही जांच
गावं वालों के मुताबिक, रिंकू देवी अपनी बेटी के साथ हर रोज पास के सरकार स्कूल में टहलने के लिए जाती थीं. वह सुबह बेटी के साथ टहलने के लिए ही पहुंची थीं. जिसके बाद इस घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस के मुताबिक शव को देखने से लगता है कि हत्या के पहले हाथापाई हुई है. इस मामले में हर एंगल से जांच कर रहे हैं. हालांकि हत्या के कारण का अभी तक पता नहीं चल सका है और न ही किसी की गिरफ्तारी हुई है.
पुलिस जुटा रही सबूत
इस पूरी घटना की जांच सदर थाना की टीम कर रही है. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही हत्या के कारणों का पता चल सकेगा. एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंच कर सबूत जुटाने में लगी है. घटना स्थल पर छानबीन के दौरान पुलिस को दो चाकू मिले हैं. घटना स्थल पर छानबीन के दौरान पुलिस ने किसी को जाने की इजाजत नहीं दी है.