बिहार के दरभंगा के बहेड़ी थाना क्षेत्र के रजखा मखनाहा गांव में छठ पूजा के खरना की रात बड़ा हादसा हो गया, जहां अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग ने आधा दर्जन घरों को अपनी चपेट में ले लिया. स्थानीय लोगों के मुताबिक आग लगने के बाद एक गैस सिलेंडर फट गया, जिससे आग ने और भी भयानक रूप ले लिया. आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई. इधर घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड को खबर दी, लेकिन दमकल की टीम के मौके पर पहुंचने से पहले ही कई घर पूरी तरह जलकर खाक हो गए. लोगों ने अपने स्तर पर आग बुझाने की पूरी कोशिश की, लेकिन तेज लपटों के आगे सभी कोशिशें नाकाम रहीं. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है. इसके साथ ही दमकल की गाड़ी भी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की.
हालांकि, गनीमत रही कि इस हादसे में किसी तरह की जनहानि की जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है, लेकिन आग इतनी भयंकर थी कि उसने कई घरों को अपनी चपेट में ले लिया था. आग लगने की वजह साफतौर पर सामने नहीं आई है, लेकिन बताया जा रहा है कि गैस सिलेंडर फटने के बाद आग और ज्यादा तेजी से फेल गई, जिससे लोगों में हड़कंप मच गया.
सिलेंडर फटने से आग और फैली
एक महिला ने बताया कि सिलेंडर फटने से आवाज हुई. मैंने देखा तो आग लगी हुई थी, जिसके बाद मैं अपने परिवार को लेकर बाहर भागी. आग पर काबू पाने की कोशिश की गई, लेकिन घर नहीं संभाल पाया और देखते ही देखते कई लोगों के आशियाने उनकी आंखों के सामने जल गए. हालांकि, गनीमत रही कि उस दौरान घर के अंदर कोई नहीं था.
UP में होटल में लगी आग
सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से भी एक आग लगने की घटना सामने आई, जहां एक होटल में रविवार देर रात अचानक आग लग गई. इस हादसे में 8 लोग आग में झुलस गए और एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. दमकल विभाग की टीम ने करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
RB News World Latest News