Lok sabha elections 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार की राजनीति में उठापठक जारी है। इस क्रम में शुक्रवार को राजद को बड़ा झटका लगा, जब राजद के पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ अहमद अशफाक करीम ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। सीमांचल में यह राजद के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। राजद सुप्रीमो लालू यादव को भेजे पत्र में अशफाक करीम ने पार्टी को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं।अहमद अशफाक करीम ने लालू यादव को एक पत्र लिखा जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि आप जातीय जनगणना करने का दावा करते थे, जिनकी जितनी भागीदारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी का नारा देते थे लेकिन आपने मुसलमानों की हकमारी की है।
