Breaking News

बिहार: मधुबनी में एक लड़के को लव मैरिज करना भारी पड़ गया, ससुराल के लोगों ने पीट-पीटकर पिता की हत्या कर दी

बिहार के मधुबनी में एक लड़के को लव मैरिज करना भारी पड़ गया। उसके ससुराल के लोगों ने पीट-पीटकर उसके पिता की हत्या कर दी। इस घटना के बाद पूरे इलाके में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। ससुराल के लोगों ने लड़की की मां के साथ भी मारपीट की थी, लेकिन उनकी जान बच गई। अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।

मधुबनी जिले के लौकही थाना क्षेत्र की है। यहां पुत्री के प्रेम विवाह से नाराज परिजनों ने प्रेमी के पिता की पीट पीटकर हत्या कर दी। मनसापुर गांव में प्रेम विवाह से नाराज लड़की के पिता, दादा रविन्द्र चौधरी, भाई रूपेश चौधरी और शक्षम चौधरी, लड़की पुष्पा की मां अनीता देवी और अन्य लोगों ने लड़का सूरज दास के पिता नीरज दास और उसकी माता रेणु देवी की पिटाई कर दी। पिटाई से लड़के के पिता नीरज दास की इलाज के दौरान डीएमसीएच में मौत हो गई। जिसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।niraj dasमृतक नीरज दास

हत्या के बाद फरार हुए आरोपी

आरोपी पक्ष के सभी लोग घटना के बाद से फरार हो गए हैं। वहीं, मृतक के परिजनों ने मनसापुर में ही मृतक के घर के बाहर सड़क पर शव को रखकर सड़क को जाम कर घंटों प्रदर्शन कर वरीय अधिकारी को घटना स्थल पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे, जिसके बाद सूचना पाकर पहुंचे थाना अध्यक्ष रौशन कुमार ने परिजनों को आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया। इसके बाद परिजन शव को अंतिम संस्कार के लिए ले गए। पुलिस सभी आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

About admin

admin

Check Also

सपा सांसद इकरा हसन ने दुर्व्यवहार करने वाले एडीएम को पद से हटाने और कार्रवाई की मांग कर कहा कि एडीएम का बर्ताव ठीक नहीं, जांच के आदेश दिए

कैराना लोकसभा सीट से सपा सांसद इकरा हसन ने दुर्व्यवहार करने वाले एडीएम संतोष बहादुर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *