बिहार के किशनगंज जिले में महज 18 दिन के अंदर एक ही परिवार की दो बहनों की दिमागी बुखार से मौत हो गई है. मौत के बाद से ही परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से गांव में जांच के लिए एक टीम भेजी गई है, जो गांव के अन्य बच्चों और लोगों की जांच कर रही है. दिमागी बुखार से मौत की घटना के बाद से ही पूरे गांव के लोग डरे हुए हैं.
दिमागी बुखार से दो बहनों की मौत किशनगंज जिले के बहादुरगंज प्रखंड के तहत आने वाले सीतागाछ गांव की है. गांव में रहने वाले मुस्ताक आलम की एक बेटी की मौत 18 दिन पहले अचानक बुखार के कारण हो गई थी. दूसरी बेटी की मौत गुरुवार को हो गई है. जिसका इलाज बीते दो सप्ताह से चल रहा था. पहली बेटी माफिया प्रवीन (18) की मौत के दो दिन बाद ही दूसरी बेटी मस्तूर (16) की तबियत अचानक से बिगड़ गई थी.
डॉक्टरों ने दिमागी बुखारी की पुष्टि
पहली बेटी की अचानक हुई मौत से परिजन डरे हुए थे. इसलिए दूसरी बेटी को इलाज के लिए किशनगंज के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया था, जहां 9 दिन एडमिट रहने के बाद परिवार वाले उसको घर ले आए थे. तबीयत में सुधार नहीं होने पर परिवार वाले बेटी को इलाज के लिए पूर्णिया जिले के एक निजी नर्सिंग होम में ले गए थे, जहां डॉक्टरों ने दिमागी बुखार होने की पुष्टि की थी
18 दिनों में दो बहनों की हुई मौत
मौत की घटना पर परिजनों का कहना है कि पहली बेटी की मौत का कारण पता नहीं चला सका था. वहीं, दूसरी बेटी का बेहतर इलाज कराया गया, लेकिन फिर भी उसकी मौत हो गई. घटना के बाद से ही पूरे परिवार रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं मां-बाप बेटियों की मौत से सदमे में है. 18 दिन के अंदर दो बहनों की दिमागी बुखार से मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीमें गांव में लोगों बच्ची और लोगों की जांच कर रही है.