Breaking News

बिहार: कटिहार में एक सनकी युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड की बेरहमी से हत्या कर दी.

बिहार के कटिहार में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक सनकी युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड की बेरहमी से हत्या कर दी. पहले उसने गर्लफ्रेंड का गला रेता, जब वह जमीन पर गिरकर तड़पने लगी तो आरोपी ने पेट्रोल डाल जिंदा जला दिया. आरोपी जब वारदात को अंजाम दे रहा था, तो वहां गांववाले भी मौजूद थे. लेकिन महिला की जान बचाने की किसी की भी हिम्मत नहीं हुई. वहीं, घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मृतक महिला पकड़िया प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका थी. वह लक्ष्मीपुर की रहने वाली थी. मृतक महिला का नाम यशोदा है.वहीं आऱोपी का नाम हलचल कुमार है. महिला हर दिन की तरह स्कूल जा रही थी, तभी रास्ते मे घात लगाए हलचल ने उसका रास्ता रोका. फिर दोनों में बहस होने लगी.

गांववालों के सामने गला रेता

स्कूल बीच गांव मे है. दोनों के बीच झगड़ा होता देख गांववालों ने दोनों को हटाने का भी प्रयास किया, मगर इतने में हलचल ने चाकू निकालकर गांववालों को साइड कर दिया और शिक्षिका का गला रेत दिया. इस दौरान डर से कोई ग्रामीण शिक्षिका को बचाने नहीं आया. वहीं घायल होने के बाद शिक्षका जमीन पर गिरकर तड़पने लगी, जिसके बाद हत्यारा वहां से भाग गया, मगर थोड़ी देर बाद ही पेट्रोल लेकर आया और शिक्षिका पर डालकर उसे जिंदा जला दिया.

सूचना पर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेजा . घटना के संबंध में सदर एसडीपीओ अभिजीत कुमार ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है. पुलिस जांच कर रही है.

स्थानीय लोगों ने बताया कि महिला और आरोपी के बीच प्रेम संबंध था. वहीं शिक्षका के पति ने जब विरोध किया तो उसे भी जान से मारने का प्रयास हलचल ने किया था. इसको लेकर गांव में पंचायत भी बैठी थी, जिसके बाद से शिक्षका ने हलचल से सारे रिश्ते तोड़ लिए थे. इस बात से हलचल काफी नाराज था.

About admin

admin

Check Also

संध्या थिएटर हादसे के बाद जेल जाकर बेल पर बाहर आने वाले अल्लू अर्जुन की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही, सवाल है कि आखिर क्यों? क्या तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी अल्लू अर्जुन के जरिए अपना कोई बदला पूरा करना चाहते हैं?

संध्या थिएटर में हुए हादसे के बाद जेल जाकर बेल पर बाहर आने वाले अल्लू …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *