Bihar Honour Killing: औरंगाबाद जिले में अंतरजातीय विवाह से उपजे विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. उपहारा थाना क्षेत्र के खैरा गांव में लड़की के पिता ने लड़के की मां को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया. इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है और पुलिस ने फौरन विशेष जांच दल SIT बना कर जांच शुरू कर दी है.
बेटे की अंतरजातीय शादी बनी वजह
शुक्रवार सुबह उपहारा थाना को डायल 112 के जरिए सूचना मिली कि खैरा गांव में एक महिला पर बर्बर हमला हुआ है. पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतका की पहचान शांति देवी, पत्नी काशी सिंह के रूप में की गई है.
समधी ने ही ली समधन की जान
परिजनों और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सोनम कुमारी के पिता मिथलेश पासवान ने शांति देवी के साथ झगड़े के दौरान उन्हें बेरहमी से पीटा. झगड़ा इस हद तक बढ़ा कि शांति देवी की जान चली गई. आरोपी फिलहाल फरार है और पुलिस ने उसकी तलाश तेज कर दी है.
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया. साथ ही, फॉरेंसिक साइंस लैब (FSL) की टीम को बुलाकर घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने का कार्य शुरू किया गया. पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है.
औरंगाबाद के पुलिस अधीक्षक ने मामले की गंभीरता को देखते हुए दाउदनगर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल SIT का गठन किया है. इस टीम को निर्देश दिया गया है कि वह इस जघन्य हत्या में शामिल सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करे और ठोस सबूतों के आधार पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करे.
इलाके में तनाव, पुलिस रख रही कड़ी नजर
घटना के बाद खैरा गांव और आसपास के क्षेत्रों में तनाव का माहौल है. पुलिस ने एहतियातन गांव में अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. स्थानीय प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से बचा जा सके.
RB News World Latest News