Breaking News

बिहार: विधानसभा चुनाव में केंद्र में सत्तारुढ़ एनडीए गठबंधन में शामिल हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा सेक्युलर राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक पार्टी चुनाव का रोडमैप तैयार…

बिहार में विधानसभा चुनाव में अभी कुछ महीने का वक्त बचा हुआ है, लेकिन वहां पर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. सभी प्रमुख राजनीतिक दलों ने अपने-अपने स्तर पर तैयारी भी शुरू कर दी है. केंद्र में सत्तारुढ़ एनडीए गठबंधन में शामिल हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM, सेक्युलर) भी अपनी मुहिम में जुट गया है. मोर्चा ने अगले महीने पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की अहम बैठक बुलाई है. बैठक में पार्टी चुनाव का रोडमैप तैयार कर सकती है.

हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा यानी हम पार्टी के मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता श्याम सुंदर शरण ने आज गुरुवार को बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर संतोष कुमार सुमन ने अगले महीने 13 अप्रैल को HAM की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है. बैठक में पार्टी से जुड़े सभी प्रमुख नेता भाग लेंगे.

जीतन राम मांझी भी होंगे शामिल

श्याम सुंदर शरण ने बैठक के बारे में बताया कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की यह बैठक राजधानी पटना में 12M स्ट्रैण्ड रोड स्थित पार्टी कार्यालय में होगी. पार्टी की आगे की रणनीति और कार्यक्रमों को लेकर बैठक में विचार- विमर्श के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा. बैठक में पार्टी के संरक्षक और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी भी शामिल होंगे.

2015 में हुआ था HAM का गठन

हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) बिहार की राजनीति में अहम पार्टी के रूप में गिनी जाती है. बिहार में, यह पार्टी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की स्वाभाविक सहयोगी है. इस पार्टी का गठन औपचारिक रूप से 8 मई 2015 को जीतन राम मांझी ने किया था. करीब 2 महीने बाद जुलाई 2015 में, चुनाव आयोग ने हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) को एक राजनीतिक पार्टी के रूप में मान्यता दी दी.

पार्टी का चुनाव चिन्ह कड़ाही है. हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) ने साल 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में 4 सीटों पर जीत हासिल की थी और नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल में संतोष सुमन मंत्री बने थे. संतोष सुमन पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के बेटे हैं.

About admin

admin

Check Also

नई दिल्ली: संसद का मानसून सत्र कल से शुरू हो रहा, मानसून सत्र से पहले विपक्षी गठबंधन आइएनडीआइए में शामिल 24 दलों ने ऑनलाइन बैठक की

नई दिल्ली: संसद का मानसून सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है। मानसून सत्र से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *