बिहार चुनाव 2025 के नतीजों ने यह स्पष्ट कर दिया है कि राज्य में भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी एनडीए की सरकार बनेगी. हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि राज्य का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? बीजेपी हाईकमान समेत उसके तमाम नेता इशारों में भले कोई बात कह रहे हों लेकिन आधिकारिक तौर पर अभी तक किसी ने कुछ नहीं कहा है. चुनाव नतीजों में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. ऐसे में यह दावा किया जा रहा है कि बीजेपी अपना भी सीएम बना सकती है.
बीजेपी की ओर से भी कुछ नाम अंदरखाने चर्चा में हैं. जिसमें नित्यानंद राय, सम्राट चौधरी और रेणु देवी का नाम शामिल है. वहीं जनता दल यूनाइटेड के नेता बार-बार यह दोहरा रहे हैं कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही होंगे. लेकिन बीजेपी नेता विनोद तावड़े ने 14 नवंबर को नतीजों के बीच ही कहा था कि गठबंधन के दल इस पर बैठकर चर्चा करेंगे कि सीएम कौन होगा.
बिहार मंत्रिमंडल में होंगे 36 मंत्री, CM बनेंगे नीतीश कुमार
सूत्रों के अनुसार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही हो सकते हैं. बिहार में सीएम सहित कुल 36 मंत्री बन सकते हैं, बिहार मंत्रिमंडल में अधिकतम 36 मंत्री हो सकते हैं. लेकिन नये सरकार में 5 मंत्रीपद खाली रखा जा सकता है और आगे आने वाले समय में उसको भरा जा सकता है. बीजेपी से दो डिप्टी सीएम दो हो सकते हैं, 6 विधायक पर एक मंत्री पद का फार्मूला हो सकता है और स्पीकर बीजेपी कोटे से हो सकता है.
तीजे न सिर्फ हमारी उम्मीदों के विपरीत हैं, बल्कि हमारी समझ से भी परे- दीपांकर भट्टाचार्य
बिहार चुनाव नतीजों पर सीपीआई (एम-एल) नेता दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि “यह नतीजे न सिर्फ हमारी उम्मीदों के विपरीत हैं, बल्कि हमारी समझ से भी परे हैं. इस अभूतपूर्व चुनाव परिणाम की गहन समीक्षा की जरूरत है. चुनाव से पहले या चुनाव के दौरान बिहार में तीन चीजें हुईं, जो देश के लिए अनोखे प्रयोग थे. एक था SIR, दूसरा था बड़े पैमाने पर नकदी का लेन-देन और तीसरा था चुनाव के बीच में अडानी के साथ एक बड़ी कॉर्पोरेट डील. ऐसे ही सवाल उठाने की वजह से आरके सिंह को बीजेपी छोड़नी पड़ी.”
अब काम पर लगने का समय आ गया है- लोक गायिका मैथिली ठाकुर
अलीनगर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी की नवनिर्वाचित विधायक और लोक गायिका मैथिली ठाकुर कहती हैं, “बहुत अच्छा लग रहा है. मेरा काम अब शुरू हो रहा है, हमने चुनाव लड़ा और अब काम पर लगने का समय आ गया है. हम तय कर रहे हैं कि हमें अपना काम कैसे करना है, हमें लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरना है और अपने सभी वादों को पूरा करना है. मुझे अपने क्षेत्र में बहुत काम करना है, बहुत सारी चुनौतियाँ भी हैं. मैं संगठन का हिस्सा बन गई हूँ और इस दौरान राजनीति के बारे में बहुत कुछ सीखूँगी.”
बिहार में 20 नवंबर को शपथ ग्रहण संभव
बिहार में 20 नवंबर को शपथ ग्रहण संभव माना जा रहा है. सूत्रों की मानें तो नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री की शपथ लेंगे और पीएम नरेंद्र मोदी भी इस शपथ ग्रहण में शामिल हो सकते हैं.
प्रधानमंत्री आवास पर हुई बैठक में बिहार की नई सरकार के गठन को लेकर चर्चा
बिहार चुनाव के रिजल्ट ने स्पष्ट कर दिया है कि फिर से राज्य में NDA की सरकार बनेगी. इस बीच नई सरकार के गठन को लेकर देर रात प्रधानमंत्री आवास पर चली बैठक खत्म हो गई है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह भी प्रधानमंत्री आवास पर मौजूद रहे, तकरीबन साढ़े तीन घंटे तक यह बैठक चली. इस बैठक में बिहार में सरकार गठन को लेकर चर्चा हुई.
प्रफुल्ल मांझी चुने गए HAM के विधायक दल के नेता
जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम पार्टी ने प्रफुल्ल मांझी को विधायक दल का नेता चुना है. प्रफुल्ल जमुई की सिकंदरा सीट से चुनाव जीतकर विधायक बने हैं.
बिहार में सरकार गठन को लेकर PM आवास पर चल रही बैठक खत्म
बिहार में सरकार गठन को लेकर प्रधानमंत्री आवास पर चल रही बैठक खत्म हो गई है. साढ़े तीन घंटे तक चली इस मीटिंग में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे.
RB News World Latest News