Breaking News

बिहार: पूर्व डिप्टी सीएम और दिग्गज बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी का निधन, दिल्ली के एम्स में 72 साल की उम्र में आखिरी सांस ली

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और दिग्गज बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी का सोमवार (13 मई) को निधन हो गया. उन्होंने दिल्ली के एम्स में आखिरी सांस ली. वो कैंसर से पीड़ित थे और उनका इलाज चल रहा था. उनके निधन से बिहार में शोक की लहर है. पूर्व राज्यसभा सांसद सुशील मोदी का बिहार की राजनीति में बड़ा कद था. वो छात्र राजनीति से सक्रिय राजनीति में आए थे. 72 साल की उम्र में उन्होंने आखिरी सांस ली.

अप्रैल महीने में उन्होंने खुद इस बात की जानकारी दी थी कि उन्हें कैंसर हो गया है. तब सुशील मोदी की तस्वीर सामने आई थी जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया था. सुशील मोदी ने एक्स (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा था कि वो पिछले छह महीनों से कैंसर से लड़ रहे हैं. 3 अप्रैल को एक पोस्ट में उन्होंने कहा था, “अब लगा कि लोगों को बताने का समय आ गया है. लोकसभा चुनाव में कुछ कर नहीं पाऊँगा. प्रधानमंत्री को सब कुछ बता दिया है. देश, बिहार और पार्टी का सदा आभार और सदैव समर्पित.”

सुशील कुमार मोदी का जन्म 05 जनवरी, 1952 को पटना में हुआ था. उनके पिता का नाम मोती लाल मोदी और माता का नाम रतना देवी था. उनके दो बेटे हैं जिनका नाम उत्कर्ष तथागत और अक्षय अमृतांशु है. 1971 में  पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ के 5 सदस्यीय कैबिनेट के सदस्य निर्वाचित हुए थे. 1973 से 1977  तक पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ के महामंत्री निर्वाचित हुए. लालू प्रसाद यादव इसी छात्र संघ के निर्वाचित अध्यक्ष और रविशंकर प्रसाद संयुक्त सचिव थे.

ललन सिंह ने कहा- अपूरणीय क्षति हुई

जेडीयू सांसद ललन सिंह ने सुशील कुमार मोदी के निधन पर शोक जताया है. एक्स पर लिखा, “बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री हमारे पुराने साथी सुशील मोदी जी के निधन का दु:खद समाचार प्राप्त हुआ है. उनके निधन से एक कुशल राजनेता एवं कर्मठ साथी की अपूरणीय क्षति हुई है. ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोकाकुल परिजनों के लिए संबल की कामना करता हूं. ॐ शांति – शांति”

राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमार ने ऐसे जताया शोक

राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा, ‘बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता श्री सुशील कुमार मोदी जी के निधन का समाचार बेहद दु:खद है. ईश्वर, दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान और शोकाकुल परिजनों को वज्रपात सहन करने की शक्ति दे. उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं प्रकट करती हूं. ॐ शांति!’

About admin

admin

Check Also

बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां ने राजभवन के एक विशेष समारोह में 8वीं कक्षा के छात्र आरव श्रीवास्तव के अंग्रेजी उपन्यास The Enveloped- Mystery of Dark Power का लोकार्पण किया.

बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां ने सोमवार को दरबार हॉल, राजभवन के एक विशेष …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *