Breaking News

बिहार: नीतीश कुमार के पलटी मारने और मुख्यमंत्री बनने के बाद भी सियासी ड्रामा खत्म नहीं, जीतन राम मांझी ने दो मंत्री पद की मांग कर नया सियासी दांव चल दिया

बिहार में नीतीश कुमार के पलटी मार जाने और मुख्यमंत्री बन जाने के बाद भी सियासी ड्रामा अभी तक खत्म नहीं हुआ है. इसलिए क्योंकि बिहार में अभी फ्लोर टेस्ट बाकी है, जिसमें नीतीश कुमार को बहुमत सिद्ध करना है. हालांकि, शनिवार को नीतीश कुमार ने विभागों का बंटवारा कर दिया है. बंटवारे में बीजेपी को 23, जेडीयू को 19, जीतन राम मांझी की हम पार्टी को दो और एक विभाग निर्दलीय विधायक को दिया गया है. विभागों के बंटवारे के बाद अब सबकी निगाहें जीतन राम मांझी पर टिकी हुई हैं.

फिलहाल जीतन राम मांझी के बेटे संतोष कुमार सुमन मंत्री हैं और अब उन्हें सूचना प्रौद्योगिकी और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग दिया गया है, लेकिन बिहार में कैबिनेट विस्तार से पहले जीतन राम मांझी सरकार में 2 मंत्री पद मांग चुके हैं. मांझी का कहना है कि उनके चार विधायक हैं. उन्होंने दो को मंत्री पद देने की मांग की है, लेकिन नीतीश कुमार ने दो मंत्री पद तो नहीं दिया, लेकिन दो विभाग जरूर दे दिया है.

कांग्रेस ने जीतन राम को दिया सीएम पद का ऑफर
एक तरह बिहार में मंत्रियों के विभागों का बंटवारा चल रहा था तो दूसरी और राजनीतिक गलियारे में चर्चा है कि कांग्रेस पार्टी ने मांझी को सीएम पद ऑफर कर दिया है. मीडिया ने बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद से जब जीतन राम मांझी के बारे में सवाल किया कि वो तो दो मंत्री पद मांग रहे. इसके जवाब में उन्होंने जीतन राम मांझी को सीएम पद का खुला ऑफर दे दिया. अखिलेश प्रसाद के इस बयान के बाद बिहार की राजनीति में एक बार फिर से कयासों का बाजार गर्म हो गया है.

चर्चा है कि अगर जीतन राम मांझी दो मंत्री पद पर अड़े रहे तो बिहार की सियासत एक बार फिर से करवट बदल सकती है. हालांकि, विभागों के बंटवारे पर जीतन राम मांझी की ओर से अभी तक कोई बयान सामने नहीं आया है. कहा यह भी जा रहा है कि कांग्रेस के ऑफर के जरिए जीतन राम मांझी नीतीश कुमार और बीजेपी पर दो मंत्री पद देने का दबाव भी बना सकते हैं.

मांझी बोले- हमारे पास चार विधायक, मिले दो मंत्री पद
जीतन राम मांझी ने शुक्रवार को कहा था, हम बिहार में 5 फरवरी तक कैबिनेट विस्तार और विभाग के बंटवारे की उम्मीद कर रहे हैं. राज्यपाल अभी कहीं व्यस्त हैं इसलिए इसमें देरी हो रही है. राज्यपाल 12 फरवरी को आएंगे और तब विधानसभा का सत्र शुरू होगा. उन्होंने आगे कहा, हमने दो मंत्री पद की मांग रखी है. इस संबंध में हमने अमित शाह, नित्यानंद राय और नीतीश कुमार से भी बात की है. 4 विधायक और एक एमएलसी के साथ हम एनडीए के साथ हैं. माना यह जा रहा है कि कांग्रेस से सीएम पद का ऑफर मिलने के बाद जीतन राम मांझी अपना तेवर दिखा सकते हैं.

फिलहाल 9 मंत्री चला रहे बिहार
दरअसल, नीतीश कुमार ने महागठबंधन से नाता तोड़ते हुए 28 जनवरी को एनडीए के साथ मिलकर नई सरकार बना ली है. नीतीश कुमार के साथ-साथ बीजेपी से सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा डिप्टी सीएम हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत कुल 9 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई. शपथ लेने वाले मंत्रियों में 3 जेडीयू, 3 बीजेपी, 1 हम पार्टी और एक निर्दलीय विधायक शामिल हैं. फिलहाल यही 9 मंत्री बिहार की सरकार को चला रहे हैं.

 

About admin

admin

Check Also

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर, केंद्र सरकार ने पाकिस्तान के सभी फ्लाइट्स के लिए अपना एयरस्पेस बंद कर कर दिया

पहलगाम में पर्यटकों पर हुए कायराना आतंकी हमले को लेकर देश के लोगों में आक्रोश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *