Breaking News

बिहार: गया जंक्शन स्टेशन के रेलवे यार्ड में एक ट्रेन का इंजन पटरी से उतर गया, घटना में कोई हताहत नहीं

बिहार के गया जंक्शन स्टेशन के रेलवे यार्ड में शनिवार को एक ट्रेन का इंजन पटरी से उतर गया, जिससे हड़कंप मच गया. हालांकि गनीमत ये रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. अधिकारियों ने बताया कि शंटिंग (एक पटरी से दूसरी पटरी पर ले जाना) के दौरान इंजन के अगले पहियों में एक पहिया पटरी से उतर गया. उस समय इंजन में डिब्बे नहीं लगे थे, जिसकी वजह से एक बड़ा हादसा होने से बच गया.

पूर्व मध्य रेलवे में मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्रा ने बताया कि शनिवार की सुबह गया जंक्शन रेलवे स्टेशन यार्ड में बिना किसी डिब्बे के इंजन पटरी से उतर गया था. उन्होंने बताया कि पटरी से उतरने की ये घटना यार्ड में हुई, इसलिए अन्य दूसरी ट्रेनों की आवाजाही पर इसका कोई असर नहीं पड़ा. अधिकारी ने बताया कि यांत्रिक और अन्य तकनीकी कर्मचारियों ने पटरी से उतरने के फोरन बाद इंजन को फिर उसके स्थान यानी पटरी पर पहुंचा दिया.

मालगाड़ी की कपलिंग टूटी

इस बीच चंद्रा ने ये भी बताया कि बीते शुक्रवार को गया संभाग में पहाड़पुर रेलवे स्टेशन के पास एक मालगाड़ी की कपलिंग टूट गई थी. ये मालगाड़ी कोडरमा से गया आ रही थी. उन्होंने बताया कि करीब 10 बजे ये घटना घटी थी. हालांकि इस दौरन जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ था. चंद्रा ने बताया कि मालगाड़ी की कपलिंग समेत मरम्मत का काम पूरा हो गया और ट्रेन रात 10 बजकर 48 मिनट पर वहां से रवाना हुई.

कोडरमा में दो भागों में बंटी मालगाड़ी

इससे पहले कोडरमा में एक बड़ी दुर्घटना टल गई. यहां मालगाड़ी टूटकर दो भागों में बंट गई. ड्राइवर की सूझ-बूझ के चलते इस घटना में रेल सहित आम जन को कोई नुकसान नहीं हुआ. जानकारी के मुताबिक ट्रेन कोडरमा से गया की तरफ जा रह थी. ये हादसा सुबह करीब 9 बजे गया-कोडरमा रेलखंड के पहाड़पुर रेलवे स्टेशन पर हुआ. बताया जा रही है कि मालगाड़ी 70 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से पहाड़पुर स्टेशन पास कर रही थी. उसी दौरान ये घटना हुई थी, जिससे मालगाड़ी दो भाग में बट गई.

कई घटनाएं आई सामने

बीते कुछ दिनों में रेलवे से जुड़े कई मामले देखने को मिले हैं. कहीं ट्रेन को डीरेल करने या घटनाग्रस्त करने की कोशिश की गई है. बीते दिनों कानपुर के शिपराजपुर क्षेत्र के मुंडेरी गांव के पास प्रयागराज से आ रही कालिंदी एक्सप्रेस को डीरेल करने की कोशिश हुई थी.

About admin

admin

Check Also

दिल्ली: आज से महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजनाओं के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, AAP के कार्यकर्ता लोगों के घर-घर जाकर रजिस्ट्रेशन करेंगे, किन महिलाओं को मिलेंगे हर महीने 2100 रुपये, आज से कैसे होंगे रजिस्ट्रेशन

दिल्ली में ‘महिला सम्मान योजना’ के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू हो रहे हैं. इस …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *