Breaking News

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के बिगुल बजने तयारी पूरी, चुनाव आयोग की टीम का बिहार में बैठकों का दौर जारी, आज की बैठक में ये अधिकारी रहेंगे मौजूद

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल अब बस बजने ही वाला है। इससे पहले चुनाव आयोग की टीम का बिहार में बैठकों का दौर जारी है। कल सियासी दलों के साथ चुनाव आयोग की टीम ने मंथन किया था। आज राज्य के शीर्ष अधिकारियों के साथ चुनाव आयोग की टीम चर्चा करेगी। इसके बाद मीडिया के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करके चुनाव आयोग की टीम अब तक की चुनावी तैयारियों की जानकारी साझा करेगी।

आज की बैठक में ये अधिकारी रहेंगे मौजूद

आज फिर CEC बिहार में चुनावी तैयारियों की समीक्षा करेंगे। इस दौरान मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार, निर्वाचन आयुक्त डॉ. सुखबीर सिंह संधू और डॉ. विवेक जोशी नोडल अधिकारियों से मुलाकात करेंगे और चुनाव के दौरान निष्पक्षता और पारदर्शिता को लेकर की जा रही व्यवस्थाओं की समीक्षा करेंगे। चुनाव आयोग की टीम राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, प्रवर्तन एजेंसियों, सीएपीएफ, सीएस, डीजीपी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करेगी।

जानिए आज की बैठक का पूरा शेड्यूल

चुनाव आयोग की टीम आज सुबह 9:30 से 11 बजे तक चुनावी प्रक्रिया से जुड़ी इंफोर्समेंट एजेंसियों के साथ बैठक करेगी। इसके बाद 11:30 से 12 बजे तक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार पुलिस और केंद्रीय बल के नोडल अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक होगी। दोपहर 12 से 1 बजे तक मुख्य सचिव, डीजीपी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक होगी। इसके बाद 1 से 2 बजे तक लंच ब्रेक रहेगा। दोपहर 2 बजे मुख्य निर्वाचन आयुक्त आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर होटल ताज में प्रेस वार्ता करेंगे।

कल की बैठक में इन मुद्दों पर हुई बात

कल की बैठक में सियासी दलों ने अपनी-अपनी रणनीति और मांगें टीम के सामने रखीं। जेडीयू ने एक चरण में चुनाव कराने की वकालत की, जबकि बीजेपी ने भी एक या अधिकतम दो चरणों में मतदान की मांग की है। आज भी बिहार चुनाव को लेकर आयोग की अधिकारियों के साथ मैराथन मीटिंग होने वाली है।

सियासी दलों ने रखी अपनी मांगे

शनिवार को चुनाव आयोग की टीम ने सियासी दलों के साथ मंथन किया तो आज ब्यूरोक्रेट्स और चुनाव आयोग से जुड़ी एजेंसियों के साथ चर्चा करने वाला है। शनिवार को आयोग के साथ हुई चर्चा में सियासी दलों ने अपनी-अपनी मांगें रखीं हैं, जिनमें सबसे अधिक चर्चा इस बात को लेकर है कि बिहार में इस बार कितने फेज में चुनाव होगा।

बीजेपी ने उठाया बुर्का पहनी महिलाओं का मुद्दा

बिहार विधानसभा चुनाव से पहल बुर्का पहनी महिलाओं की वोटिंग को लेकर सियासत तेज हो गई है। चुनाव आयोग के साथ मीटिंग में बीजेपी ने बूथ पर बुर्का पहनकर आने वाली महिलाओं की जांच का मुद्दा उठाया है। शनिवार को बिहार पहुंचे CEC ज्ञानेश कुमार, निर्वाचन आयुक्त सुखबीर सिंह संधू और विवेक जोशी के साथ राजनीतिक दलों की बैठक हुई।

About admin

admin

Check Also

मुजफ्फरनगर में फर्जी GST कंपनियों के जरिए करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 42 करोड़ से अधिक टैक्स चोरी मामले में पुलिस ने 3 आरोपि गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर में साइबर क्राइम पुलिस ने फर्जी जीएसटी कंपनियों के जरिए करोड़ों रुपये की टैक्स …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *