बिहार के वैशाली जिले में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. वैशाली थाना क्षेत्र के सिमरा घाट पर उस समय अफरा-तफरी मच गई. जब मां सरस्वती की मूर्ति विसर्जन के दौरान नदी में 7 लोग डूब गए. घाट पर मौजूद लोगों ने 5 को बचाकर बाहर निकाल लिया. गहरे पानी मे डूबने से दो लोगों की मौत हो गई.
सिमरा घाट पर हुए हादसे के बाद घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने नदी में डूबे दोनों शवों को अपने कब्जे में ले लिया है. पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेजा है. मृतकों की पहचान 17 वर्षीय संजीत कुमार और 8 वर्षीय राहुल कुमार के रूप में हुई है.
परिवार में पसरा मातम
घटना के बाद से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया. बताया जाता है कि सभी युवक एक साथ सरस्वती जी की मूर्ति को लेकर विसर्जन करने के लिए नदी में गए थे. उसी दौरान गहरे पानी में जाने से दो युवकों की डूब कर मौत हो गई.
पानी में अनियंत्रित हुई मूर्ति
प्रत्यक्षदर्शिों ने बताया कि सभी युवक एक साथ मां सरस्वती की मूर्ति को लेकर विसर्जन करने नदी में चले गए थे. तभी अचानक मूर्ति पानी में अनियंत्रित हो गई. इसके बाद ज्यादतर युवक मूर्ति के नीचे आ गए. इस कारण कुछ लोग नदी के गहरे पानी में चले गए. स्थानीय लोगों ने 5 लोगों को बचा लिया पर दो को नहीं बचाया जा सका.
मूर्ति विसर्जन के जुलूस में पथराव
बता दें इसके पहले बिहार के आरा और दरभंगा जिले में मूर्ति विसर्जन के जुलूस के दौरान पथरावबाजी हो गई. इस घटना में कई लोग घायल हो गए. दो गुटों के बीच हुई बथरावबाजी में उपद्रवियों ने वाहनों में तोड़फोड़ के साथ धारदार हथियारों से भी हमला किया है. पुलिस अब उपद्रवियों की पहचान कर कार्रवाई कर रह ही है.
RB News World Latest News