Akhilesh Singh: चुनावी साल में एक के बाद एक कांग्रेस आलाकमान बिहार को लेकर बड़े फैसले ले रही है. हाल की में बिहार प्रभारी को बदलने के बाद कन्हैया कुमार की पद यात्रा कराना और अब प्रदेश अध्यक्ष को ही बदल दिया गया. आज मंगलवार को बिहार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद से अखिलेश सिंह (Akhilesh Singh) की छुट्टी कर दी गई है. उनकी जगह पर कांग्रेस विधायक राजेश कुमार को नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है.
पार्टी से नाराज चल रहे थे अखिलेश सिंह
वैसे तो इस बात की चर्चा काफी दिनों से चल रही थी कि अखिलेश सिंह पार्टी से नाराज चल रहे हैं. कन्हैया कुमार को बिहार में बिना प्रदेश अध्यक्ष से पूछे उतार देना उनको खल गया था. कन्हैया कुमार से ना सिर्फ महागठबंधन की अन्य पार्टी बल्कि खुद कांग्रेस के भी कई नेता उनका बिहार में आना पसंद नहीं कर रहे हैं. अखिलेश सिंह की नारजगी इस हद तक थी कि 12 मार्च को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की समीक्षा बैठक तक रद्द करनी पड़ी और अब अखिलेश सिंह को पद से भी हटना गवारा हो गया. वहीं कांग्रेस का लिया गया ये फैसला इस बात की ओर इशारा कर रहा है कि पार्टी बिहार में खुद को दोबारा स्थापित करने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती.
दलित समुदाय से आते हैं राजेश कुमार
नए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष विधायक राजेश कुमार दलित समुदाय से आते हैं. साफ है कि कांग्रेस बिहार में दलित वोट बैंक को साधना चाहती है. वहीं बिहार में कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने की जिम्मेदारी नए प्रभारी कृष्णा अल्लावरु को दी गई है, जिन्होंने पार्टी को मजबूत करने की कवायद शुरू कर दी है. अब देखना होगा कि बिहार में कांग्रेस की नई टीम लालू यादव और तेजस्वी से कैसे डील करती है और बिहार चुनाव में कांग्रेस किस हद तक खुद को उपर ले जाने में कामयाब होती है.