बिहार के भागलपुर रेलवे स्टेशन पर एक युवक द्वारा फिलिस्तीन का झंडा लहराने और भड़काऊ नारे लगाने का मामला सामने आया है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे लेकर स्थानीय प्रशासन और पुलिस अलर्ट मोड में आ गई है. सोशल मीडिया पर सामने आए इस वीडियो में एक युवक पार्सल ट्रॉली पर खड़ा दिखाई दे रहा है जबकि बाकी युवक नीचे खड़े होकर विवादित नारे लगा रहे हैं.
वीडियो में एक युवक कुर्ता-पायजामा पहने और सिर पर कपड़ा बांधे हुए नजर आ रहा है. वह स्टेशन परिसर में खड़ी एक पार्सल ट्रॉली पर चढ़कर हाथ में फिलिस्तीन का झंडा लहरा रहा है और “फिलिस्तीन जिंदाबाद” और “इजराइल मुर्दाबाद” जैसे नारे लगा रहा है. युवक ने वीडियो में ‘सर तन से जुदा’ जैसे आपत्तिजनक नारे भी लगाए गए. जिससे माहौल और संवेदनशील हो गया. हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि आधिकारिक तौर पर नहीं की गई है.
बताया जा रहा है कि इस वीडियो को ‘अरमान हुसैन’ नामक एक इंस्टाग्राम आईडी से अपलोड किया गया है. उस अकाउंट पर युवक ने राहुल गांधी के काफिले एक वीडियो भी शेयर की हुई है. जिसमें वह राहुल की गाड़ी पर चढ़कर उनसे हाथ मिलाता नजर आ रहा है. हाल ही में सामने आया आपत्तिजनक वीडियो कब रिकॉर्ड किया गया इसकी पुष्टि अब तक नहीं हो सकी है.
युवक की तलाश जारी
पुलिस ने वीडियो की जांच शुरू कर दी है. भागलपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) हृदयकांत ने कहा है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. युवक की पहचान और मोटिव को लेकर पूछताछ की जाएगी. उन्होंने कहा कि ऐसा कोई भी कृत्य जो सामाजिक सद्भावना को प्रभावित करता हो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
राजनीतिक साजिश या कुछ और?
पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने इस मामले पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि ऐसे तत्व देश की एकता और अखंडता के लिए खतरा हैं. उन्होंने फिलिस्तीन का झंडा फहराने को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए इसे सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की साजिश बताया. चौबे ने 1989 के भागलपुर दंगों की याद दिलाते हुए इसे एक सुनियोजित राजनीतिक प्रयास बताया और आरोप लगाया कि यह कांग्रेस और राजद के समर्थकों की करतूत हो सकती है. फिलहाल पुलिस युवक की तलाश में जुटी है और मामले की गहराई से जांच की जा रही है. प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.