Breaking News

बिहार: विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार तेज, सभी दलों की ताबड़तोड़ रैलियां जारी, जानें बिहार चुनाव के बारे में

बिहार में विधानसभा का चुनाव दो चरणों में होना है। पहले चरण के लिए 6 नवंबर को मतदान होगा, जिसके लिए चुनाव प्रचार काफी जोर-शोर से हो रहा है। पहले चरण का चुनाव प्रचार अब अंतिम दौर में है। ऐसे में सभी दलों के तमाम स्टार प्रचारक चुनावी सभाओं में जान झोंक दे रहे हैं। आइये बिहार चुनाव से जुड़ी हर अपडेट यहां जानते हैं…

पार्टी से बड़ी होती है जनता: तेज प्रताप यादव

तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा, “हमारे छोटे और नादान भाई तेजस्वी ने आज महुआ में कहा कि पार्टी से बड़ा कोई नेता नहीं होता है। लेकिन हम अपने छोटे भाई को यह कहना चाहेंगे कि पार्टी से बड़ी हमारी जनता मालिक होती है। लोकतंत्र में सबसे बड़ी केवल जनता होती है, कोई पार्टी या परिवार नहीं। महुआ मेरी राजनैतिक कर्मभूमि है, महुआ मेरे लिए पार्टी और परिवार से कहीं बढ़कर है। पार्टी केवल एक व्यवस्था है, लेकिन जनता हमारी मालिक है।”

बिहार में सीएम योगी की जनसभाएं

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज दरभंगा के केवटी, मुजफ्फरपुर, सिवान के गरखा और पटना के दीघा में विभिन्न जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

खरगे करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे आज दोपहर 12 बजे पटना के राजा पाकर इलाके में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके अलावा शाम 4 बजे वह एक विशेष प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे।

प्रियंका गांधी का चुनाव प्रचार

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज बिहार के सोनबरसा और लखीसराय में दो जनसभाओं को संबोधित करेंगी। इसके अलावा वह रोसड़ा में एक रोड शो भी करेंगी।

अखिलेश ने खेसारी लाल यादव के लिए किया प्रचार

अखिलेश यादव ने रविवार को खेसारी लाल यादव के लिए चुनाव प्रचार किया। उन्होंने एक्स पर लिखा, “अबकी बारी अपना खेसारी! खेसारी को छपरा छप्पर फाड़कर वोट देगा।  खेसारी जीत के आयेगा, ख़ुशियों के गीत गायेगा।”

6 नवंबर को पहले चरण का मतदान

दो चरणों में बिहार का चुनाव होना है, जिसमें पहले चरण का मतदान 6 नवंबर, जबकि दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होगा।

पहले चरण के मतदान के लिए प्रचार तेज

बिहार में पहले चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार तेज हो गया है।

About admin

admin

Check Also

कानपुर में युवती को कार में खींचकर गैंगरेप के बाद हड़कंप मच गया, आरोपी रेप के बाद युवकी को घर के बाहर ही फेंककर चले गए

उत्तर प्रदेश के कानपुर में स्कॉर्पियो सवार दंबगों ने युवती को उसके घर के पास …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *