Breaking News

बिहार बोर्ड ने आज कक्षा 10वीं की परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया, इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अपने स्कूल से संपर्क कर सकते हैं।

बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा देने जा रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) आज मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा 2025 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। ऐसे में परीक्षा में शामिल होने जा रहे उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड स्कूल से प्राप्त कर सकते हैं। उम्मीद की जा रही कि जल्द इंटर के भी एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएं। स्कूल समिति की आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सभी मान्यता प्राप्त स्कूलों को समिति की वेबसाइट पर जाकर यूजर आईडी एवं पासवर्ड से लॉग-इन करना होगा। इसके बाद एडमिट कार्ड पर सिग्नेचर और मुहर लगाकर छात्रों को एडमिट कार्ड दिए जा सकेंगे।

 

एडमिट कार्ड में चेक करें डिटेल

एडमिट कार्ड मिलने पर छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अपना नाम, स्कूल का नाम, माता-पिता का नाम, रोल नंबर, टाइमिंग और एग्जाम सेंटर का नाम जरूर चेक करें लें। बता  दें कि इससे पहले बोर्ड ने मैट्रिक और इंटरमीडिएट छात्रों के लिए डमी एडमिट कार्ड जारी किए थे, जिसमें अपने डिटेल को 6 से 12 दिंसबर तक सुधारने का मौका दिया गया था।

कब होंगे एग्जाम?

मैट्रिक का इंटरनल इवैल्यूएशन व प्रैक्टिकल एग्जाम 21 से 23 जनवरी 2025 तक होगी। वहीं, थ्योरी एग्जाम 17 से 25 फरवरी के बीच में आयोजित होनी है। दोनों परीक्षाओं के लिए यही एडमिट कार्ड मान्य होगा। जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षा 1 फरवरी से 15 फरवरी तक होनी है।

बोर्ड ने कहा कि एडमिट कार्ड सेंटअप एग्जाम में पास उम्मीदवारों के लिए मान्य है। मैट्रिक परीक्षा 2025 में करीबन 16 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसके लिए 1525 से ज्यादा परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। वहीं, दृष्टिबाधिक छात्रों के लिए साइंस की जगह म्यूजिक और मैथ के जगह पर के जगह पर होम साइंसकी परीक्षा आयोजित होगी।

Bihar Board Admit Card 2025: कैसे होगा डाउनलोड?

सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा

यहां दिख रहे बिहार बोर्ड एडमिट कार्ड पर क्लिक करें।
अब नया पेज खुलेगा, जिसमें स्कूल कोड, रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालें।
इसके बाद बिहार बोर्ड का एडमिट कार्ड आपके स्क्रीन पर दिखने लगेगा।
अंत में एडमिट कार्ड का प्रिंट निकाल लें।

About admin

admin

Check Also

राजस्थान: कोटा शहर में 24 घंटे के भीतर ही संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) की तैयारी कर रहे दो छात्रों ने अपनी जान दे दी, जाने किस राज्य के थे छात्र

राजस्थान के कोटा शहर से एक बार फिर से छात्रों की आत्महत्या की खबरें सामने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *