Breaking News

Bihar Assembly Session: बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो रहा, जाने नंदकिशोर यादव ने क्या कहा?

Bihar Vidhan Sabha Winter Session: बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज (सोमवार) से शुरू हो रहा है. सत्र पांच दिनों का है. विधानमंडल का यह सत्र आज से शुरू होकर 29 नवंबर तक चलेगा. सुबह 11:30 बजे से सत्र शुरू होगा. राज्यपाल का अभिभाषण होगा. फिर बिहार विधानसभा के उपचुनाव में जीते सभी चार विधायकों को शपथ दिलाई जा सकती है. इसके बाद सरकार की ओर से द्वितीय पूरक बजट भी सदन के पटल पर रखा जाएगा.

कल 26 नवंबर को बिहार सरकार गैर सरकारी संकल्प को लेकर आएगी. 27 और 28 नवंबर सत्र के तीसरे दिन और चौथे दिन राजकीय विधेयक पेश किया जाएगा. सत्र के अंतिम दिन (29 नवंबर) 2024-25 के द्वितीय पूरक बजट पर चर्चा होगी. इसी दिन विनियोग विधेयक पेश किया जाएगा और फिर सदन की कार्रवाई अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी जाएगी.

नंदकिशोर यादव ने क्या कहा?

बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने कहा है कि यह शीतकालीन सत्र पांच दिवसीय है. सत्र छोटा जरूर है लेकिन महत्वपूर्ण है. सत्र में सप्लीमेंट्री बजट पास किया जाएगा. साथ ही सरकार के कई बिल हैं जो पास किए जाएंगे. जो भी विधेयक का कार्य है वह इसमें निपटाए जाएंगे. विपक्ष हंगामा कर सकता है. इस पर उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले हमने सर्वदलीय बैठक बुलाई थी. उन लोगों ने सहमति बनाई है और कहा है कि वह हमारा सहयोग करेंगे. सुचारू रूप से सदन के संचालन में हमारी मदद करेंगे.

स्मार्ट मीटर और जमीन सर्वे को लेकर हो सकता है हंगामा

विधानसभा के शीतकालीन सत्र में विपक्ष भी हंगामे की तैयारी में है. आरजेडी के नेताओं ने बताया है कि स्मार्ट मीटर पर एक बार फिर विधानसभा में जमकर हंगामा होगा. भूमि सर्वे में जो किसानों को परेशानी हो रही है इस मुद्दे को भी सदन में उठाया जाएगा. ऐसे में कहीं ना कहीं इन दो ज्वलंत मुद्दों को लेकर विपक्ष सरकार को घेरने का काम करेगी.

उधर एनडीए के लिए अच्छी खबर है कि उपचुनाव चार सीटों पर जीत मिली है. तरारी और रामगढ़ सीट से बीजेपी के विधायक जीतकर आए हैं. वहीं जेडीयू से एक विधायक बेलागंज से मनोरमा देवी जीतकर आई हैं. केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की बहू और हम पार्टी की प्रत्याशी रहीं दीपा मांझी भी इमागंज से जीतकर आई हैं. ये सभी आज शपथ ग्रहण कर सकते हैं.

About admin

admin

Check Also

दिल्ली: आज से महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजनाओं के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, AAP के कार्यकर्ता लोगों के घर-घर जाकर रजिस्ट्रेशन करेंगे, किन महिलाओं को मिलेंगे हर महीने 2100 रुपये, आज से कैसे होंगे रजिस्ट्रेशन

दिल्ली में ‘महिला सम्मान योजना’ के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू हो रहे हैं. इस …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *