बिहार की राजधानी पटना से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. पटना के बाहरी इलाके सलीमपुर में शनिवार शाम हथियारबंद बदमाशों ने एक परिवार पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस फायरिंग में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके परिवार के तीन सदस्य इस हमले में गंभीर रूप से घायल हो गए. इस फायरिंग की घटना से पूरे इलाके में डर और दशहत फैली हुई है.
मृतक की पहचान निलेश कुमार के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि यह घटना पटना-बख्तियारपुर राजमार्ग पर शाहपुर गांव के पास उस समय हुई, जब मृतक नीलेश कुमार और उनके परिवार के सदस्य अपनी नई खरीदी गई गाड़ी की पूजा करने के बाद मंदिर से लौट रहे थे. अंधाधुंध फायरिंग में गोली लगने से मौके पर ही निलेश ने दम तोड़ दिया. उनके परिवार वाले खून ने लथपथ होकर सड़क पर गिर पड़े.
घटना की जानकारी जैसे ही बरह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (SDPO) अभिषेक सिंह को मिली, वो पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और उसको पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. साथ ही फायरिंग में घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया. फिलहाल घायल लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
एसडीपीओ अभिषेक सिंह ने क्या बताया?
एसडीपीओ अभिषेक सिंह ने बताया, “हथियारबंद बदमाश एक गाड़ी में आए और गोलीबारी शुरू कर दी, जिससे नीलेश की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद हमलावर फरार हो गए. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को नजदीकी अस्पताल ले गई.” उन्होंने कहा, “आरोपियों की तलाश जारी है. घयलों के परिवार वालों ने कुछ संदिग्धों के नाम बताए हैं. प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि घटना का कारण आपसी रंजिश है.”