Breaking News

बिहार: विधानमंडल के चल रहे शीतकालीन सत्र की कार्यवाही के बीच सीएम नीतीश कुमार ने जिला अतिथि गृह एवं बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय भवन का निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देश दिये.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार की शाम जिला अतिथि गृह, पटना का निरीक्षण करने पहुंचे. इस क्रम में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कड़े निर्देश जारी किये. उन्होंने कहा कि जिला अतिथि गृह के पुराने कमरों को तोड़कर यहां जो 55 कमरे का नया अतिथि गृह भवन बना है, उसके अनुरूप नया निर्माण कराया जाये.

एक्शन में CM नीतीश कुमार, विश्वविद्यालय भवन के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को दिये कड़े निर्देश

मुख्यमंत्री ने कहा कि अतिथि गृह के इस नये निर्माण से आने वाले मेहमानों को काफी सुविधा होगी. मुख्यमंत्री ने जिला अतिथि गृह के अंदर के रास्तों को भी ठीक कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि परिसर में वृक्षारोपण किया जाना चाहिए.

निर्माणाधीन कार्यों की जानकारी ली

इसके बाद मुख्यमंत्री बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय भवन परिसर का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि ने साइट प्लान के माध्यम से निर्माणाधीन कार्यों की प्रगति के संबंध में मुख्यमंत्री को विस्तार से जानकारी दी. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय भवन के बचे हुये निर्माण कार्य में तेजी लाकर जल्द से जल्द पूर्ण करायें.

निरीक्षण के दौरान मौजूद थे ये मंत्री

मुख्यमंत्री ने कहा किनिर्माण कार्य पूर्ण हो जाने से शिक्षकों, कर्मियों, पशुपालकों एवं छात्र-छात्राओं को बेहतर सुविधा मिल सकेगी. निरीक्षण के दौरान जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग की प्रधान सचिव एन विजयलक्ष्मी, भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि, जिलाधिकारी डॉ चन्द्रशेखर सिंह सहित बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे.

About admin

admin

Check Also

यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कार्यों के प्रति लापरवाही पर कड़ा कदम उठा राज्य के 7 डॉक्टरों को बर्खास्त करने का निर्देश दिया

उत्तर प्रदेश में कार्यों के प्रति लापरवाही पर सख्त एक्शन की तैयारी की जा रही …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *