बिहार के छपरा जिले में एक महिला ने होली खेलने के बाद फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया. मृतक महिला के पास से एक सुसाइड नोट मिला है. पुलिस ने सुसाइड नोट को अपने पास सुरक्षित रख लिया है. महिला छपरा सिवान रोड में एक किराये के घर में रहती थी. पुलिस महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया गया है. वहीं मामले का खुलासा करने के लिए आगे की जांच में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक, जिले के रसूलपुर में होली खेलने के बाद फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया. मृतका रसूलपुर के रहने वाले विश्वकर्मा शर्मा की बेटी थी. जिसकी उम्र करीब 30 साल बताई जा रही है. मृतका का पति विदेश में रहता है. महिला रसूलपुर में किराए के मकान में रहती थी. महिला मायका भी रसूलपुर ही है. यही वो एक दुकान चलाती थी.
पुलिस को मिला सुसाइड नोट
मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष प्रभात कुमार ने कहा कि दोपहर बाद विवाहिता महिला ने आत्महत्या कर ली. सूचना मिलने पर शव को कब्जे में ले लिया गया है. कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. उन्होंने कहा कि मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घटनास्थल से दो लाइन का सुसाइड नोट बरामद किया है.
स्थानीय युवा का नाम जुड़ा
मृतका के पास से मिले सुसाइड नोट में आत्महत्या का जिम्मेदार स्थानीय युवा से जुड़ा बताया जा रहा है. इसको लेकर चर्चा भी बहुत है. परिजनों ने बताया कि मृतका अपने मायके में ही रहकर इलेक्ट्रिक और कपड़े की दुकान चलाती थी. वहीं इससे पहले भी मृतका ने सुसाइड करने की कोशिश की थी, लेकिन उस बार असफल प्रयास था. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. महिला द्वारा सुसाइड करने के बाद मायके और ससुसाल के लोगों में मातम छा गया. होली का रंग भी फीका पड़ गया.