पटना जक्शन पर टिकट मांगने पर एक युवक वे टीटीई पर हमला कर दिया. युवक ने टीटीई पर चाकू से हमला कर लहूलुहान कर दिया. इसके बाद घायल टीटीई को रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. टिकट निरीक्षक को 12 टांके लगे हैं. घटना पटना जंक्शन स्थित प्लेटफार्म संख्या दो की है. बताया जा रहा है कि टिकट चेक करने के दौरान एक युवक ने टिकट महानिरीक्षक देवेश कुमार सिंह के ऊपर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. चाकू के वार से वह बुरी तरह घायल हो गए. इसके बाद उन्हें आनन- फानन में वहां मौजूद दूसरे टीटीई ने रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया.
वहां उनकी स्थिति अब खतरे से बाहर है. इधर घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक फरार है. रेल पुलिस उसकी तलाश कर रही है. युवक की पहचान करने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.
दरअसल रेल टीटीई देवेश कुमार सिंह पटना जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या दो टिकट चेक कर रहे थे. पटना इंदौर 19314 प्लेटफार्म पर रुकी तो देवेश कुमार यात्रियों की टिकट चेक करने लगे. लोग अपना टिकट दिखाकर निकल रहे थे. इस दौरान एक युवक से टीटीई ने टिकट मांगी तो उसने पास में फल बेचने वाले का चाकू उठाया और देवेश कुमार के चेहरे पर वार कर दिया.
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है पुलिस
इससे पहले लोग कुछ समझ पाते टीटीई जमीन पर गिर पड़े. उनके चेहरे से खून बह रहा था. उनके साथ काम करने वाले वहां मौजूद दूसरे टीटीई उन्हें उठाकर करबिगहिया स्थित रेलवे अस्पताल ले गए जहां उनका इलाज चल रहा है. इधर मौका देखकर आरोपी युवक फरार हो गया. घटना के बाद रेल पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों से पूछताछ की. पुलिस प्लेटफार्म पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल रही है और युवक की पहचान करने की कोशिश कर रही है. इसके साथ ही ये बात भी सामने आ रही है कि युवक और टीटीई के बीच तू-तू मैं-मैं भी हुआ था.
मामले में रेल पुलिस के अधिकारी सुशील कुमार ने कहा- जिस युवक ने टीटीई पर हमला किया है उसे छोड़ा नहीं जाएगा. इस घटना के बाद टीम गठित की गई है. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
RB News World Latest News