Breaking News

बिहार: राजधानी पटना में अगमकुआं थाना क्षेत्र में एक महिला की स्कॉर्पियो से कुटलने के बाद मौत

बिहार की राजधानी पटना में अगमकुआं थाना क्षेत्र में एक महिला की स्कॉर्पियो से कुटलने के बाद मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, एनएमसीएच में इलाज के दौरान भाई की मौत के बाद शव लेकर जा रही महिला और एक रिश्तेदार को स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी. वहीं इस हादसे में महिला की मौत हो गई. घटना की जानकारी होने पर मौके पर अगमकुआं थाने की पुलिस टीम पहुंची.

स्कॉर्पियो की टक्कर से महिला की मौत

घटना की जानकारी होते ही अगमकुआं थानाध्यक्ष नीरज कुमार पांडे व ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची. अगमकुंआ थानाध्यक्ष ने कहा कि ट्रैफिक पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं इस घटना में जख्मी युवक को इलाज के लिए एनएमसीएच में भर्ती कराया गया है. दरअसल, सड़क दुर्घटना में जख्मी हुए भाई का इलाज कराने के लिए मुन्नी देवी अस्पताल आई थीं. इलाज के दौरान उनके भाई की मौत हो गई.

पुलिस ने स्कॉर्पियो किया जब्त

इसके बाद महिला व परिवार के अन्य लोग शव को लेकर पोस्टमार्टम कराने नालंदा मेडिकल कॉलेज पहुंचे थे. जहां परिसर में स्कॉर्पियो की टक्कर लगने से महिला की मौत हो गई. मौके पर पहुंची ट्रैफिक पुलिस ने स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया है साथ ही उसके चालक का पता लगाया जा रहा है. नालंदा मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य डॉक्टर उषा कुमारी ने घटना पर दुख जताया है.

भाई के शव का पोस्टमार्टम कराने पहुंची थी महिला

पुलिस के मुताबिक दरभंगा की रहने वाली मुन्नी देवी नाम की महिला परिजनों के साथ अपने भाई का इलाज कराने के लिए आई थी. लेकिन इलाज के दौरान उनके भाई की मौत हो गई. भाई के शव को लेकर परिजन नालंदा मेडिकल कॉलेज परिसर पहुंचे थे. जहां स्कॉर्पियो की टक्कर लगने से मुन्नी देवी की मौत हो गई और उसके साथ उनके एक भाई गंभीर रुप से घायल हो गए हैं. घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

About Manish Shukla

Check Also

UP: योगी सरकार के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश ने एथेनॉल में उत्पादन में प्रथम स्थान हासिल किया, बीते आठ वर्षों में एथनॉल उत्पादन की क्षमता बढ़ाकर 2 बिलियन लीटर प्रति वर्ष

Lucknow: मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश ने एथेनॉल उत्पादन में देशभर में अग्रणी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *