Breaking News

Bihar: कुर्सेला में देर रात भीषण सड़क हादसा, रांची से सिलीगुड़ी जा रही बस गड्डे में पलटी, 2 की मौत, कई घायल

कटिहार: रांची से सिलीगुड़ी जा रही बस कटिहार में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. घटना रविवार (11 फरवरी) देर रात करीब 3 बजे के आसपास की बताई जा रही है. 2/2 वॉल्वो बस अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई. सड़क दुर्घटना (Road Accident) के बाद बस में सवार यात्रियों के बीच चीख पुकार मच गई. इस हादसे में दो महिला यात्रियों की मौत हुई है. वहीं कई घायल हुए हैं जिनका इलाज चल रहा है. बस में 50 से 60 यात्रियों के सवार होने की बात कही जा रही है.Bihar Horrific Road Accident in Katihar Kursela While Bus Going from Ranchi to Siliguri 2 Died ANN Bihar Road Accident: कटिहार में देर रात भीषण हादसा, रांची से सिलीगुड़ी जा रही बस गड्डे में पलटी, 2 की मौत

सड़क हादसे के बाद जख्मी यात्रियों ने डायल 100 को इसकी सूचना दी. मौके पर कुर्सेला थाने की पुलिस पहुंची. यह घटना कोसी पुल कबीरमठ के पास हुई है. एक जख्मी यात्री ने कहा कि बस रांची से रविवार की शाम चार बजे खुली थी. कोडरमा में रुकने के बाद अचानक कुर्सेला के समीप आकर एक गड्ढे में पलट गई. बस में 50 से अधिक यात्री सवार थे. सभी सिलीगुड़ी जा रहे थे.

क्रेन की मदद से निकाले गए यात्री

बताया जाता है कि रात में हुई इस घटना की वजह से राहत बचाव के कार्य में परेशानी ज्यादा हुई. हादसे के बाद कई यात्री बस में ही फंस गए. पुलिस ने उन्हें निकालने का प्रयास किया. क्रेन की मदद से बस में फंसे यात्रियों को निकाला गया. बस से दो महिला यात्री के शव को निकाला गया. बताया जा रहा है कि ये दोनों न्यू जलपाईगुड़ी की रहने वाली थीं.

इस मामले में कटिहार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शशि शेखर ने बताया कि रांची से सिलीगुड़ी जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गई है. मरने वालों में दो महिलाएं हैं जो न्यू जलपाईगुड़ी की बताई जा रही हैं. बाकी जानकारी नहीं मिली है. जानकारी जुटाई जा रही है. साथ ही घायलों के उपचार के लिए व्यवस्था की गई है. इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुर्सेला लाया गया है.

About Manish Shukla

Manish Shukla
मैं मनीष शुक्ला RBNEWS PVT LTD नेटवर्क में मुख्य संपादक एवं डायरेक्टर हूं. मीडिया उद्योग में 4 वर्षों से अधिक अनुभव के साथ, मैं रिपोर्टिंग और विश्लेषण में अपने अनुभव का लाभ उठाकर पाठको को आकर्षित और जागरूक करने वाली उच्च-प्रभाव वाली खबरों को सत्यतापूर्वक पेश करता हूं. वर्तमान में, मैं यु.पी., एम.पी., बिहार, आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल एवं दिल्ली सरकार की राजनीतिक व अपराधिक घटनाओं, एवं प्रवर्तन निदेशालय (ED), CBI को कवर करने, के साथ कुछ इंटरव्यू और समसामयिक मामलों पर व्यावहारिक विश्लेषण प्रदान करने के लिए ज़िम्मेदारी निभा रहा हूं.

Check Also

सांसद सुप्रिया सुले ने ‘राइट टू डिस्कनेक्ट बिल 2025’ पेश किया, जो कर्मचारियों को काम के घंटों के बाद ईमेल और कॉल से डिस्कनेक्ट होने का अधिकार देगा, क्या है संसद में पेश हुआ राइट टू डिस्कनेक्ट बिल

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) सांसद सुप्रिया सुले ने शुक्रवार को संसद में राइट टू डिस्कनेक्ट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *