Breaking News

बिहार: नालंदा में एक युवती ने अपने प्रेमी की शादी कही और तय होने की खबर सुनते ही लव यू माय जिंदगी! हथेली पर लिखा सुसाइड नोट, फिर प्रेमी के घर के सामने ही जाकर खाया जहर

मोहब्बत में अपने जीवन को खत्म करने की खबरें आती रहती हैं. प्रेमी प्रेमिका अपनी मोहब्बत को नाकाम होते देख खतरनाक कदम उठा लेते हैं, लेकिन बिहार के नालंदा जिले से आई एक खबर ने सबको चौंका दिया है. यहां एकतरफा मोहब्बत में प्रेमिका ने अपनी हथेली पर कुछ ऐसा लिख दिया कि वह अब सुर्खी बन रही है. जिले के रहुई थाना क्षेत्र की निवासी एक शादीशुदा महिला को अपनी ही भाभी के भाई से प्यार हो गया था.

महिला को जिस पुरुष से प्यार हुआ, वह अविवाहित था. महिला का कहना था कि युवक भी उससे प्यार करता है. ऐसे में इस बात की तस्दीक करने के लिए वह युवक के घर गई, जहां उसे पता चला कि युवक की शादी हो रही है. बताया जा रहा है कि महिला अपने पति से अलगाव होने के बाद अपने मायके में ही रहती है. युवक की शादी होने की खबर सुनते ही महिला ने उसी के घर में फिनाइल पीकर जान देने की कोशिश की.

कीटनाशक पीकर जान देने की कोशिश

महिला को युवक ने अस्पताल में एडमिट कराया, जहां उसकी जान बच गई. हालांकि इसके बाद भी महिला नहीं रूकी और दो दिन में दूसरी बार कीटनाशक पीकर जान देने की कोशिश की. मामले में युवक का कहना है कि 2017 में उसकी बहन की शादी हुई थी. ऐसे में तब से उसकी इस महिला से महज दो-चार बार ही मुलाकात हुई है. महिला का नाम रिया गुप्ता बताया जा रहा है. वहीं युवक का नाम दीपक कुमार बताया जा रहा है.

हाथ पर लिखा सुसाइड नोट

पूरी घटना में सबसे अहम पहलू यह है कि कीटनाशक पीने के बाद महिला ने अपनी बाएं हाथ की हथेली पर ही सुसाइड नोट लिख दिया. नोट में महिला ने लिखा कि साथ जीना चाहते थे, आई लव यू माय जिंदगी. अंतिम इच्छा मेरी लाश इस नंबर पर दे देना. महिला ने अपनी हथेली पर एक मोबाइल नंबर भी लिखा है.

इस पूरी घटना पर नूरसराय थाने की पुलिस ने युवक से बात भी की. बताया जा रहा है कि पुलिस की पूछताछ में युवक ने बताया कि मेरी शादी की सूचना मिलने के बाद बहनोई की बहन ने यह सब किया. इससे मेरी इज्जत चली गई. उसकी जिंदगी बचाई जाए और मेरी जिंदगी भी. हालांकि नूरसराय पुलिस का कहना है कि अभी इस मामले में किसी भी पक्ष से आवेदन नहीं प्राप्त हुआ है. बताया जा रहा है कि शादीशुदा महिला का इलाज पुलिस की देखरेख में अस्पताल में हो रहा है.

About admin

admin

Check Also

Haryana Cabinet: सीएम नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में हरियाणा में आबकारी नीति को मंजूरी, शराब की दुकानों को लेकर नया नियम…

हरियाणा में 2025–27 के लिए आबकारी नीति को दी मंज़ूरी को मंजूरी दी गई. सोमवार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *