Breaking News

Bihar: बिहार में लगातार वज्रपात से 8 लोगों की मौत , अगले 36 घंटे में कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना, CM ने जताया शोक

Bihar News: पिछले 24 घंटे में वज्रपात से पटना में 03, औरंगाबाद में 03, नवादा में एक और सारण में एक व्यक्ति की मौत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं. मुख्यमंत्री ने मृतक के परिजनों को अविलंब चार-चार लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिये हैं. मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें. खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिये आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किए गए सुझावों का अनुपालन करें. खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें. वहीं, अगले 36 घंटे में बिहार के कई जिलों में तेज हवा के साथ भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है.

बिहार में वज्रपात का कहर जारी

बिहार के चार जिलों में पिछले 24 घंटे की अवधि के दौरान आकाशीय बिजली गिरने की घटनाओं में आठ लोगों की मौत हो गई. एक आधिकारिक विज्ञप्ति में शुक्रवार को यह जानकारी दी गई. मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने बताया कि राज्य की राजधानी पटना और औरंगाबाद में तीन-तीन मौतें हुईं, जबकि नवादा और सारण में एक-एक व्यक्ति की जान चली गई. वहीं, राज्य के चार जिलों में गुरुवार को आकाशीय बिजली गिरने से 12 लोगों की मौत हो गई थी.

 

इन जिलों में मौसम विभाग का अलर्ट

वहीं, मौसम विभाग ने अगले 36 घंटे में बिहार के कई जिलों में तेज हवा के साथ बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. कई जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है. इसमें औरंगाबाद, बांका, भागलपुर, गया, जमुई, कटिहार, मुंगेर, नवादा, रोहतास के कुछ स्थानों पर तेज हवा के साथ अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है. इसके अलावे अरवल, बेगूसराय, भागलपुर, गया, जहानाबाद, कैमूर, खगड़िया, लखीसराय, मुंगेर, नालंदा, नवादा, रोहतास, शेखपुरा कुछ स्थानों पर तेज हवा के साथ बहुत भारी वर्षा की प्रबल संभावना है. इस संभावना को लेकर मौसम विभाग ने बिहार को लोगों को सतर्क किया है. साथ ही कहा है कि बारिश के समय घरों से बाहर नहीं निकलें.

About admin

admin

Check Also

दुबई की एक बेकरी में एक पाकिस्तानी नागरिक ने धार्मिक नारे लगाते हुए हमला किया, जिसमें तेलंगाना के दो लोगों की मौत और तीसरा घायल

दुबई की एक बेकरी में एक पाकिस्तानी नागरिक ने धार्मिक नारे लगाते हुए हमला किया, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *