मध्य प्रदेश के भोपाल में सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां ससुर ने बहू को गोली मार दी. घर में पारिवारिक प्रॉपर्टी के विवाद को लेकर झगड़ा हो रहा था, तभी झगड़ा इतना बढ़ गया कि ससुर ने घर में रखी लाइसेंसी बंदूक से बहू पर फायर कर दिया. बहू अस्पताल में भर्ती है, जहां उसका उपचार चल रहा है
मामला भोपाल के परवलिया थाना क्षेत्र का है. यहां रहने वाले ईश्वर सिंह लवाना का अपने बेटे नरेश से प्रॉपर्टी विवाद को लेकर झगड़ा हो रहा था. देखते ही देखते झगड़ा इतना बढ़ गया कि ईश्वर सिंह ने घर में रखी लाइसेंसी बंदूक निकाल ली और फायर कर दिया. ये गोली सीधे नरेश की पत्नी संगीता लवाना के बाएं हाथ में लग गई.
संगीता अपने पति नरेश को बचाने आई थी, जिससे उसे ही गोली लग गई. गोली लगते ही संगीता जमीन पर गिर गई और खून बहने लगा. परिवार जन संगीता को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने सर्जरी कर गोली निकाल दी है. फिलहाल उसका उपचार चल रहा है. अब वो खतरे से बाहर है.
पुलिस ने ससुर के खिलाफ केस किया दर्ज
परवलिया थाना पुलिस ने बताया कि घटना बुधवार शाम करीब 4 बजे की है. शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि ईश्वर का झगड़ा पहले बेटे नरेश से हो रहा था. तभी गुस्से में आकर ईश्वर सिंह ने गोली चला दी और गोली संगीता को लगी है. ईश्वर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.
RB News World Latest News