Rajasthan Accident: राजस्थान के भरतपुर जिले के सेवर थाना क्षेत्र के झारौली गांव के पास जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे 21 पर बाइक सवार पिता-बेटे और चाचा को एक ट्रक ने टक्कर मार दी. घटना में पिता और उसके 4 साल के बेटे की मौत हो गई. चाचा गंभीररूप से घायल हो गया, जिसे डॉक्टर ने जयपुर के लिए रेफर कर दिया है.
विगत देर शाम बच्चे के गले में पेन की स्प्रिंग फंस गई थी. इसलिए बच्चे का पिता, उसका चाचा बच्चे को लेकर मोटरसाइकिल से भरतपुर अस्पतालजा रहे थे. इस दौरान रास्ते में एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. ट्रक ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर ट्रक को जब्त कर लिया है.
क्या कहना है पुलिस का
सेवर थाने के SI करतार सिंह ने बताया कि मोनू उम्र 25 वर्ष निवासी गांव अंधियारी थाना उच्चैन के बेटे कार्तिक (उम्र 4वर्ष) के गले में कल देर शाम पेन की स्प्रिंग फंस गई थी. मोनू और उसका छोटा भाई छोटू बाइक से कार्तिक को RBM जिला अस्पताल लेकर जा रहे थे. तभी झीलरा गांव के पास एक ट्रक ने बाइक सवार तीनों लोगों को टक्कर मार दी. घटना में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए.
राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों को अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टर ने मोनू और उसके बेटे कार्तिक को मृत घोषित कर दिया. वहीं छोटू की गंभीर हालत होने के कारण उसे जयपुर रेफर कर दिया गया. पुलिस ने मौके पर ही ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया और, ट्रक को जब्त कर लिया गया. देर रात को मोनू और उसके बेटे के शव को अस्पतालमें रखवा दिया गया. आज सुबह दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिए हैं. ट्रक को जब्त कर लिया है क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी.