Dholpur Accident: राजस्थान के धौलपुर जिले में बुधवार को मोटरसाइकिल और ट्रैक्टर ट्रॉली में जोरदार भिड़ंत हो गई. बाइक और ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक बच्चा घायल हो गया. सड़क हादसा आज दोपहर लगभग 12 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर थाना मनिया अंतर्गत गांव सुआ का बाग के पास हुआ.
जानकारी के अनुसार धौलपुर जिले के फिरोजपुर गांव का रहने वाला विकास कुमार अपनी भाभी और भतीजा-भतीजी के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गांव डंडोली जा रहा था कि अचानक राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर थाना मनिया अंतर्गत गांव सुआ का बाग के पास ट्रैक्टर -ट्राली चालक ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी जिससे विकास कुमार (22), उनकी भाभी नत्थो देवी (21) और भतीजी अनुष्का कुमारी (8) की मौत हो गई और भतीजा घायल हो गया.
क्या कहना है पुलिस का
मनिया थाना प्रभारी राम नरेश मीना ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग – 44 पर थाना मनिया अंतर्गत गांव सुआ का बाग के पास ट्रैक्टर – ट्राली चालक ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी है.सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को जिला मंगल सिंह अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतकों की पहचान विकास कुमार (22), उनके भाई की पत्नी नत्थो देवी (21) और भतीजी अनुष्का कुमारी (8) के रूप में की गई है, जबकि एक अन्य बच्चे का अस्पताल में इलाज चल रहा है. मृतक थाना सदर धौलपुर के गांव फिरोजपुर के रहने वाले थे जो मोटरसाइकिल से एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गांव डंडोली जा रहे थे. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया और ट्रैक्टर ट्रॉली की तलाश शुरू कर दी ट्रैक्टर ट्रॉली सहित चालक फरार हो गया है.