Breaking News

Bharatpur: बस और ट्रक की भिड़ंत में 12 यात्री घायल, हादसे में दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त

Rajasthan Road Accident: राजस्थान के भरतपुर जिले में जयपुर आगरा नेशनल हाईवे- 21 पर हादसा हो गया. बस और ट्रक की भिड़ंत में करीब 12 यात्री घायल हो गये. हादसे में दोनों वाहन पूरी से क्षतिग्रस्त हो गए हैं.

घायल यात्रियों को इलाज के लिए आरबीएम अस्पताल पहुंचाया गया है. डहरामोड़ चौकी इंचार्ज एएसआई मुकेश कुमार ने बताया कि गुरुवार की सुबह 4 बजे जयपुर जा रही बस हंतरा गांव के पास बस और ट्रक में भिड़ंत हो गयी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गये. बस सवार यात्रियों के बीच चीख पुकार मच गयी. शोर सुनकर राहगीरों की मौके पर भीड़ जमा हो गयी.

राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने यात्रियों का रेस्क्यू किया. मौके पर एंबुलेंस को बुलाया गया. बस से यात्रियों को निकालकर एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया. हादसे में अत्येंद्र (25), मगन (18), ओमवीर (19), नूरमोहम्मद (58), रिहाना (20), जितेंद्र (38) और शाकिर सहित कई लोग घायल हुए हैं. घायलों को आरबीएम अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. चौकी इंचार्ज ने बताया कि डस्ट से भरा ट्रक विपरीत दिशा से में आ रहा था

Bharatpur Accident: ट्रक और बस की जोरदार भिड़ंत, हादसे में 12 यात्री घायल, दोनों वाहनों के उड़े परखच्चे

बस और ट्रक की जोरदार भिड़ंत में 12 यात्री घायल

पेट्रोल पंप के पास स्लीपर बस और ट्रक में आमने सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई. आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे राहगीरों ने बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला. राहगीरों ने पुलिस को सूचना देकर एंबुलेंस को भी मौके पर बुलाया. रेस्क्यू के बाद बस यात्रियों को अस्पताल पहुंचाया गया. स्लीपर बस का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया है. ट्रक भी आगे से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को रास्ते से हटवा दिया है. हाईवे पर वाहनों की आवाजाही सामान्य हो गयी है. आरबीएम अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि घायलों की निगरानी की जा रही है.

About Manish Shukla

Check Also

हापुड़: बहादुरगढ़ में एक 18 वर्षीय युवक और उसकी नाबालिग प्रेमिका ने होली से पहले आत्महत्या कर ली, रेलवे ट्रैक पर उनके शव मिले.

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में एक प्रेमी जोड़े ने आत्महत्या कर ली. दोनों की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *