Breaking News

Bhagwant Mann Government: पंजाब के विकास के लिए जनहितैषी भगवंत सिंह मान सरकार अपने हर वादे को पूरा करने के लिए लगातार काम कर रही, 300 यूनिट प्रतिमाह ‘मुफ्त बिजली’ योजना से पंजाब का हर घर रोशन हो रहा

Bhagwant Mann Government News: पंजाब के विकास के लिए जरूरी, बिजली, पानी सड़क और उद्योग संबंधी कार्य मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की सर्वोच्च प्राथमिकता में हैं. जनहितैषी भगवंत सिंह मान सरकार जनता से किए अपने हर वादे को पूरा करने के लिए लगातार काम कर रही है. मान सरकार की 300 यूनिट प्रतिमाह ‘मुफ्त बिजली’ योजना से पंजाब का हर घर रोशन हो रहा है. मान सरकार की मेहनत का नतीजा है कि भीषण गर्मी में भी पंजाब में आमजन और उद्योगों को निर्बाध बिजली आपूर्ति की गई है.

‘जीरो बिल’ से आमजन को मिली राहत
जीरो बिजली बिल से पंजाब में घरेलू उपभोक्ताओं को आर्थिक राहत मिली है. पंजाब में करीब 90 फीसदी परिवारों को प्रतिमाह 300 यूनिट ‘मुफ्त बिजली’ योजना का लाभ मिल रहा है. पहले पंजाब के लोग अपनी बचत का जो पैसा बिजली बिल के भुगतान में खर्च करते थे. अब ‘जीरो बिल’ का लाभ लेकर उस बचत से अपने परिवार की अन्य जरूरतें पूरी कर रहे हैं. इस योजना से पंजाब के किसानों को खेती करने में आसानी हुई है.

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने सत्ता संभालने के साथ ही घोषणा की थी कि पंजाब में घरेलू उपयोग के लिए हर महीने 300 यूनिट ‘बिजली मुफ्त’ दी जाएगी. इसके बाद 1 जुलाई 2022 से पंजाब में घरेलू बिजली ‘बिल जीरो’ करने की योजना लागू की गई थी. पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन (पीएसपीसीएल) द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, राज्य में 73 लाख से अधिक घरेलू बिजली उपभोक्ता हैं, जिन्हें पीएसपीसीएलहर दो महीने में बिजली का ‘जीरो बिल’ जारी करता है. राज्य में इस योजना का लाभ उठाने वाले बिजली उपभोक्ता लगातार बढ़ रहे हैं. साथ ही करीब 90 फीसदी घरों में बिजली ‘बिल जीरो’ आ रहा है.

मान सरकार दे रही बिजली सब्सिडी
पंजाब में जनहितैषी भगवंत सिंह मान की सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि आमजन की सहूलियत से जुड़ी योजनाएं सुचारू रूप से संचालित होती रहें.

पंजाब में बिजली ‘बिल जीरो’ योजना के लिए मान सरकार पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन (पीएसपीसीएल) को समय से सब्सिडी दे रही है.

पंजाब सरकार ने इस वर्ष पीएसपीसीएल को सब्सिडी के तौर पर जनवरी, फरवरी और मार्च में 1,439 करोड़ रुपये जारी किए हैं. इससे पंजाब में घरेलू बिजली आपूर्ति निर्बाध जारी रखने और बिजली ‘बिल जीरो’ करने में आसानी हुई है.

पंजाब में मजबूत हुआ ‘बिजली नेटवर्क’
पंजाब में बिजली के बेहतर वितरण और निर्बाध आपूर्ति के लिए मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित किया गया है. पंजाब में हर 10 किलोमीटर पर 66 केवीए सब-स्टेशन स्थापित किए गए हैं. पंजाब में देश का पहला 400 केवीए रिंग मेन सिस्टम बनाया गया है, जो पूरे राज्य को कवर करता है.

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की अगुवाई में पंजाब सरकार ने इसी वर्ष 1,080 करोड़ रुपये की लागत से गोइंदवाल साहिब स्थित 540 मेगावाट की क्षमता का जी.वी. के. कंपनी के स्वामित्व वाला थर्मल पावर प्लांट खरीदा है. इसका नाम गुरु अमर दास थर्मल प्लांट रखा गया है. पंजाब में अब तीन सरकारी और दो प्राइवेट थर्मल प्लांट काम कर रहे हैं. इससे पूरे राज्य में गुणवत्तापूर्ण और निर्बाध बिजली आपूर्ति की जा रही है.

(डिस्क्लेमर: ये फीचर आर्टिकल है. RBNEWS PVT LTD किसी भी तरह से इस लेख की सामग्री और/या इसमें व्यक्त विचारों का समर्थन नहीं करता है. हम किसी भी तरह से इस लेख में कही गई सभी बातों और/या इसमें बताए गए/प्रदर्शित विचारों, राय, घोषणाओं आदि की पुष्टि नहीं करते. आर बी न्यूज़ इसके लिए जिम्मेदार और/या उत्तरदायी नहीं होगा. पाठको को सलाह दी जाती है कि वह अपने विवेक का इस्तेमाल करते हुए फैसला लें.)

About admin

admin

Check Also

Delhi; Assembly Election 2025: दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने दलित छात्रों को स्कॉलरशिप देने की घोषणा पर कहा अरविंद केजरीवाल ने 11 वर्षों में कभी भी दलितों को पूरा हक नहीं दिया.

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने दलित छात्रों को स्कॉलरशिप देने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *