बेंगलुरु: कर्नाटक में मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर खींचतान जारी है और इस सियासी घमासान के बीच सीएम सिद्धारमैया ने साफ कह दिया है कि मैं अपना सीएम का पांच साल का कार्यकाल पूरा करूंगा।उनकी इस जिद को लेकर डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने सिद्धरमैया के पांच साल का कार्यकाल पूरा करने की टिप्पणी के बाद उन्हें ‘शुभकामनाएं’ दीं और कहा-आपको बधाई हो। शिवकुमार ने कहा कि जब कैबिनेट में फेरबदल प्रस्तावित है, तो विधायकों के दिल्ली जाकर नेताओं से मिलने में कुछ भी गलत नहीं है।
सिद्धारमैया की जिद पर बोले डीके शिवकुमार
बता दें कि मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने हाल में ही कहा कि वह न केवल अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा करेंगे, बल्कि भविष्य में राज्य का बजट भी पेश करेंगे। सिद्धारमैया के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए शिवकुमार ने शुक्रवार को मैसूरु में कहा, ‘‘ मुख्यमंत्री ने कहा है कि वह पांच साल पूरे करेंगे। मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं। हम सभी मिलकर काम करेंगे।’’
शिवकुमार ने कहा, ‘‘देखिए, मुख्यमंत्री ने अपने मन की बात कह दी है। मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा। उन्होंने (सिद्धारमैया) कहा है कि यह उनके और पार्टी आलाकमान के बीच की बात है। उन्होंने कहा है कि पार्टी आलाकमान जो कहेगा वह उसका पालन करेंगे। पार्टी आलाकमान जो कहेगा, हम उस पर कायम रहेंगे।’’
मेरे लिए सभी विधायक महत्वपूर्ण हैं-शिवकुमार
कर्नाटक में कांग्रेस सरकार के ढाई साल पूरे होने के साथ ही, राज्य में संभावित नेतृत्व परिवर्तन को लेकर पार्टी के भीतर अटकलें लगाई जा रही हैं। हालांकि, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शिवकुमार ने कहा कि वह पार्टी के भीतर गुटबाजी में यकीन नहीं रखते। डीके शिवकुमार ने कहा, ‘‘मेरा कोई गुट नहीं है। मैं किसी गुट का नेता नहीं हूं। मैं 140 (कांग्रेस) विधायकों का अध्यक्ष हूं। मेरे लिए, सभी 140 विधायक महत्वपूर्ण हैं। मुझे न तो किसी समूह को अपने साथ लेने में दिलचस्पी है और न ही मैं कोई समूह बनाना चाहता हूं। मैं ऐसा नहीं करूंगा। गुटबाजी करना मेरे खून में नहीं है।’’
शिवकुमार ने कहा कि चूंकि मुख्यमंत्री ने कैबिनेट में फेरबदल करने का फैसला किया है, इसलिए मंत्री बनने के इच्छुक विधायकों के लिए दिल्ली जाना और वहां के नेताओं के साथ बैठक करना काफी स्वाभाविक है। उन्होंने कहा, ‘‘विधायक अपनी उपस्थिति दिखा रहे हैं कि वे सबसे आगे हैं, वे काम कर सकते हैं और वे जिम्मेदारी चाहते हैं। हमारी पार्टी के सभी सदस्य मंत्री और मुख्यमंत्री बनने के योग्य हैं।’’
RB News World Latest News