Breaking News

चीन के त्येनजिन शहर में SCO समिट से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के बीच फोन पर बातचीत हुई बातचीत रूस-यूक्रेन संघर्ष को लेकर हुई

चीन के त्येनजिन शहर में SCO समिट से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के बीच फोन पर बातचीत हुई है। दोनों ही शीर्ष नेताओं के बीच ये बातचीत रूस-यूक्रेन संघर्ष को लेकर हुई है।

जेलेंस्की की ओर से किया गया फोन कॉल

जेलेंस्की की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन कॉल किया गया। इस दौरान जेलेंस्की ने प्रधानमंत्री मोदी को यूक्रेन से जुड़े हालिया घटनाक्रमों की जानकारी दी। वहीं, प्रधानमंत्री मोदी ने यूक्रेनी राष्ट्रपति को शांति बहाली के हर प्रयास में भारत की समर्थन की बात कही है।

जंग को खत्म कराने में पीएम मोदी कर सकते हैं पहल

प्रधानमंत्री मोदी और जेलेंस्की के बीच संघर्ष को लेकर हुई फोन पर बातचीत बेहद अहम है, क्योंकि SCO शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मुलाकात होनी है। ऐसे में जेलेंस्की को उम्मीद है कि पीएम मोदी इस दौरान रूस-यूक्रेन जंग के खत्म कराने में बड़ी पहल कर सकते हैं।

ट्रंप के प्रयासों का अभी तक नहीं दिखा असर

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस-यूक्रेन युद्ध को रोकने के लिए कई बार अपनी मंशा जाहिर की है। इस दिशा में कदम भी उठाए हैं, लेकिन उनके प्रयासों का परिणाम अभी तक नहीं निकला है।

ट्रंप ने पुतिन और जेलेंस्की दोनों से की बात

हाल ही में ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ अलग-अलग बातचीत की थी। 15 अगस्त को अलास्का के एंकरेज में पुतिन के साथ उनकी ऐतिहासिक मुलाकात हुई, जो 80 सालों में किसी रूसी नेता की अलास्का की पहली यात्रा थी। इस दौरान युद्धविराम पर चर्चा हुई, लेकिन कोई ठोस समझौता नहीं हो सका।

About Manish Shukla

Check Also

मुरादाबाद: डेढ़ महीने पहले इंस्ट्राग्राम से शुरू हुई दोस्ती प्यार में बदली और जब लड़की ने प्रेमी पर शादी करने का ज्यादा दबाव बनाया तो लड़के ने एक साथी के साथ मिलकर लड़की की हत्या कर शव गन्ने के खेत में ले जाकर छिपा दिया।

मुरादाबाद: डेढ़ महीने पहले इंस्ट्राग्राम से शुरू हुई दोस्ती प्यार में बदली और जब पेशे से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *