मुजफ्फरपुर: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। विधानसभा चुनाव को लेकर अभी राजनीतिक गठबंधनों में शामिल दलों के बीच सीटों का बंटवारा नहीं हुआ है। एनडीए और विपक्षी इंडिया ब्लॉक के नेता सीट शेयरिंग के मुद्दे पर मंथन कर रहे हैं। महागठबंधन में शामिल सभी घटक दल चुनाव के दौरान ज्यादा से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ने की ख्वाहिश रख रहे हैं। बता दें कि तेजस्वी यादव मुजफ्फरपुर के कांटी में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण करने पहुंचे थे। यहां उन्होंने मंच से कहा कि सभी 243 सीटों पर तेजस्वी चुनाव लड़ेगा।
243 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव
दरअसल, शनिवार को मुजफ्फरपुर में आयोजित एक जनसभा में पूर्व डिप्टी सीएम और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बड़ा ऐलान करते हुए सियासी सरगर्मियां बढ़ा दी। तेजस्वी ने खुले मंच से कहा कि इस बार बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों पर तेजस्वी चुनाव लड़ेगा। उन्होंने आगे कहा कि तेजस्वी संघर्ष करेगा। मेरी आपसे अपील है कि आप मेरे नाम पर वोट करें। तेजस्वी के चेहरे को देख कर वोट दीजिए। तेजस्वी बिहार को आगे ले जाने के लिए काम करेगा। इस सरकार को हटाने के लिए हम सभी को एक साथ काम करना चाहिए।
कांटी हाई स्कूल के मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने एनडीए सरकार पर हमला बोला। तेजस्वी ने यहां कहा कि राज्य में प्रतिदिन व्यापारियों का अपहरण और हत्या हो रही हैं। भ्रष्टाचार अपने चरम पर है, जहां थाने से लेकर मुख्यालय तक गरीबों को लूटा जा रहा है। उन्होंने कहा कि हर गरीब नीतीश कुमार के कुशासन से त्रस्त है। तेजस्वी ने कहा कि पार्टी के तमाम नेताओं से आग्रह करेंगे एकजुट होकर चुनाव लड़ना है। ये 20 साल से जो सरकार है, ये साम्प्रादायिक हिंसा फैलाने का काम करती है, उसे उखाड़ फेंकना है
RB News World Latest News