Breaking News

बीड: महाराष्ट्र के बीड जिले में एक मस्जिद में देर रात करीब 2:30 बजे मस्जिद में विस्फोट में मस्जिद की फर्श टूट गई, विस्फोट के कारणों का पता नहीं चल सका, पुलिस ने शांति बनाए रखने की अपील की

बीड: महाराष्ट्र के बीड जिले में तड़के एक मस्जिद में विस्फोट का मामला सामने आया है। यह घटना अर्धामसला गांव की मस्जिद का बताया जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक देर रात करीब 2:30 बजे मस्जिद में विस्फोट हुआ। फिलहाल बताया जा रहा है कि यह किसी अज्ञात सिरफिरे की करतूत है। इस विस्फोट में मस्जिद की फर्श टूट गई है। राहत की बात यह है कि कोई भी इस विस्फोट में घायल नहीं हुआ है। वहीं मामले की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंच गए हैं। अभी तक विस्फोट के कारणों का पता नहीं चल सका है। वहीं पुलिस ने शांति बनाए रखने की अपील की है।

फर्श और दीवारों में आई दरारें

दरअसल, पूरा मामला बीड के गेवराई तालुका के अर्धमसला गांव का बताया जा रहा है। यहां एक मस्जिद में देर रात विस्फोट किया गया। इस विस्फोट से मस्जिद की फर्श और दीवारों में दरारें आ गई हैं। बताया जा रहा है कि किसी अज्ञात मानसिक रूप से अस्थिर व्यक्ति ने इस घटना को अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस अधीक्षक नवनीत कावट मौके पर पहुंच चुके हैं। यह घटना रात करीब ढाई बजे हुई है। इस विस्फोट के पीछे का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। पुलिस ने शांति बनाए रखने की अपील की है और अज्ञात व्यक्ति की तलाश की जा रही है

About admin

admin

Check Also

सांसद सुप्रिया सुले ने ‘राइट टू डिस्कनेक्ट बिल 2025’ पेश किया, जो कर्मचारियों को काम के घंटों के बाद ईमेल और कॉल से डिस्कनेक्ट होने का अधिकार देगा, क्या है संसद में पेश हुआ राइट टू डिस्कनेक्ट बिल

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) सांसद सुप्रिया सुले ने शुक्रवार को संसद में राइट टू डिस्कनेक्ट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *