Breaking News

बरेली: यूपी के बरेली जिले में सड़क किनारे फुटपाथ पर मच्छरदानी बेचने वाली एक युवती के साथ बारात जा रहे करीब 8-10 लोगों ने छेड़छाड़ की

बरेली: यूपी के बरेली जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां सड़क किनारे फुटपाथ पर मच्छरदानी बेचने वाली एक युवती के साथ छेड़छाड़ की गई है। बताया जा रहा है कि बारात जा रहे करीब 8-10 लोगों ने युवती के साथ छेड़छाड़ की। उन्होंने पहले युवती से मच्छरदानी का दाम पूछा। जब युवती ने मच्छरदानी का दाम बताया तो लड़कों ने अश्लील हरकतें करनी शुरू कर दी। शोर सुनकर युवती के परिजन मौके पर पहुंचे तो युवकों ने उनसे मारपीट भी की। फिलहाल पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज

दरअसल, पूरा मामला जिला मुख्यालय के डोहरा रोड का बताया जा रहा है। यहां फुटपाछ पर एक युवती मच्छरदानी बेच रही थी, जिसके साथ छेड़खानी की गई है। बरेली शहर के बारादरी थाने के प्रभारी निरीक्षक (SHO) धनंजय पांडे ने बताया कि पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है। इसमें सम्राट अशोक नगर के वीरेंद्र सिंह, सुदेश कुमार, गुरजीत सिंह, दुर्गानगर के अखिलेश सिंह, बिचपुरी के आशीष और उमेश सिंह के अलावा बदायूं और शाहजहांपुर के एक-एक युवक के नाम शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि यह घटना 15 मई की रात की है।

युवती के साथ की छेड़छाड़

एसएचओ धनंजय पांडे ने बताया कि बारादरी थाना क्षेत्र के डोहरा रोड पर एक बारात जा रही थी। फुटपाथ पर ही झुग्गी-झोपड़ी डालकर रह रहे लोग छोटी-मोटी चीजें बेचते हैं। उसी इलाके में एक लड़की मच्छरदानी बेच रही थी। इसी बीच बारात से निकले 8-10 लड़कों ने मच्छरदानी का दाम पूछा। जब लड़की ने दाम बताया, तो उनमें से एक ने अश्लील टिप्पणी कर दी और अश्लील हरकतें भी की। पुलिस अधिकारी ने बताया कि शोर सुनकर लड़की के घरवाले मौके पर पहुंचे। विरोध करने पर बारात जा रहे आरोपियों ने लड़की के परिजनों के साथ मारपीट भी की। वहीं स्थानीय लोगों के जुटने पर देख लेने की धमकी देते हुए आरोपी फरार हो गए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। गुरुवार को इस मामले में केस दर्ज किया गया।

About admin

admin

Check Also

अरुणाचल प्रदेश के दिबांग घाटी में सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए, जानें कितनी रही तीव्रता

Earthquake News: भारत के अरुणाचल प्रदेश राज्य में भूकंप के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *