Breaking News

बरेली: दुल्हन शादी के 5 महीने बाद ही 18 लाख रुपये नकदी और जेवर लेकर फरार, दुल्हन ने पहले उसके साथ मारपीट की और अब 50 लाख रुपये की मांग कर रही, नहीं देने पर दहेज का मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दे रही

उत्तर प्रदेश के बरेली में दो महीने पहले ही ब्याह कर आई एक दुल्हन ने बड़ा कांड कर दिया है. इस दुल्हन ने पहले तो अपने दूल्हे के साथ मारपीट की और फिर घर से नगदी जेवर समेट कर मायके चली गई. दूल्हा उसे मनाने पहुंचा तो जो खुलासा हुआ, उसे जानकर उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. पता चला कि उसकी दुल्हन के अवैध संबंध अपने ममेरे भाई से हैं. वह शुरू से ही उसके ही साथ रहना चाहती थी, लेकिन उसके परिजनों ने दूसरी जगह शादी कर दी.अब पीड़ित पति ने अपनी दुल्हन और उसके ममेरे भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

पहले ही दिन से शुरू किया मारपीट

शादी के बाद दुल्हन विदा होकर ससुराल पहुंची तो पहले ही दिन से नखरे और तेवर दिखाने शुरू कर दिए थे. पीड़ित पति ने अपनी तहरीर में बताया कि बिना बात के गुससा करना, किसी को कुछ भी कह देना और हाथापायी करना पहले ही दिन से शुरू हो गया. यहां तक कि एक दिन उसने अपने पति के सिर पर ही किसी भारी चीज से वार कर दिया, जिससे वह कई घंटे तक बेहोश रहा था. इसी प्रकार शादी के पांच महीने गुजर गए. अचानक 12 अगस्त 2024 को उसकी पत्नी घर में रखे जेवर और नगदी समेत करीब 18 लाख का माल लेकर चुपचाप फरार हो गई.

पीड़ित पति के मुताबिक उसने काफी खोजबीन की, लेकिन कहीं सुराग नहीं मिला तो उसने अपने ससुराल में फोन किया. इस दौरान पता चला कि वह ससुराल पहुंची है. ऐसे में उसे मनाकर वापस लाने के लिए पीड़ित ससुराल पहुंच गया. वहां जाने पर पता चला कि वह अपने मामा के घर पर है. पीड़ित ने बताया कि वहां पहुंचने पर उसकी पत्नी के ममेरे भाई ने पिस्टल सटाते हुए धमकाया और उसकी पत्नी से दूर रहने की चेतावनी दी. इस दौरान उसने एक सादे कागज पर उससे हस्ताक्षर भी कराए.

दहेज के मुकदमे की धमकी

जैसे तैसे वह अपनी पत्नी को लेकर घर तो आ गया, लेकिन वापस लौटने के बाद उसकी पत्नी की प्रताड़ना और बढ़ गई है. पीड़ित के मुताबिक अब वह 50 लाख रुपये की डिमांड कर रही है. नहीं देने पर पूरे परिवार को दहेज के मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रही है. उसका कहना है कि वह अपने ममेरे भाई के ही साथ रहना चाहती है. पुलिस के मुताबिक तहरीर के आधार पर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है.

About admin

admin

Check Also

Kanpur:-कानपुर में जल्द मिलेगा जहां पर छुटकारा,कानपुर में अनवरगंज से मंधना तक एलीवेटेड रेलवे ट्रैक बनेगा

Kanpur:-आने वाले समय में शहर की सड़कों पर घंटों जाम में नहीं फंसना पड़ेगा. कानपुर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *