बाराबंकी: यूपी के बाराबंकी से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां पत्नी को विदा न करने से नाराज युवक ने अपने ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली। युवक अपनी पत्नी को लेने ससुराल पहुंचा था। एक माह से पत्नी, पति के साथ ससुराल नहीं जा रही थी।
क्या है पूरा मामला?
पत्नी साथ नहीं गई तो पति ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। आग लगने से गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने 70% जले होने पर युवक को जिला अस्पताल रेफर किया। सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची और रामनगर सीओ ने बयान दर्ज किए। मामला कोतवाली बदोसराय के रमसहाय गांव का है। इस घटना के सामने आने के बाद हर कोई हैरान है और ये कह रहा है कि इतनी छोटी बात पर कोई आत्मदाह की कोशिश कैसे कर सकता है। फिलहाल युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।
हालही में आई थी ये घटना
बाराबंकी में हालही में पति ने पत्नी की पिटाई करने के बाद गला दबाकर हत्या कर दी थी। बच्चों के समाने हुई वारदात के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया था। मायके पक्ष के लोगों ने मसौली थाने की पुलिस को घटना का जिम्मेदार ठहराया था और मार्ग पर शव रखकर प्रदर्शन किया था।
2017 में शिवरानी की शादी मसौली थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर बाहु गांव निवासी ओमप्रकाश से हुई थी। शिवरानी के 3 बच्चे थे। मायके पक्ष वालों का आरोप है कि पति ओमप्रकाश पहले काम करने बाहर जाता था, लेकिन अब कुछ नहीं कर रहा था। मायके पक्ष का आरोप है कि शादी के बाद से ससुरालीजन उसे प्रताड़ित करते थे और शिवरानी के भाई न होने के चलते ओमप्रकाश मायके की जमीन अपने नाम करने का दबाव बना रहा था।