Breaking News

Bangladeshi actor Meher Afroz Shaon Arrested: बांग्लादेशी अभिनेत्री मेहर अफरोज शाओन ‘राज्य के खिलाफ साजिश रचने’ यानी कथित देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार

Bangladeshi actor Meher Afroz Shaon: बांग्लादेशी अभिनेत्री मेहर अफरोज शाओन को 6 फरवरी को गिरफ्तार कर लिया गया. ढाका ट्रिब्यून की एक रिपोर्ट के अनुसार उनपर ‘राज्य के खिलाफ साजिश रचने’ यानी कथित देशद्रोह के आरोप लगे हैं. उनको ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस की जासूसी शाखा ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था.

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (डीबी) रेजाउल करीम मलिक ने अखबार को बताया, “उन्हें गुरुवार रात धानमंडी से हिरासत में लिया गया था. उनपर देशद्रोह की साजिश में शामिल होने के आरोप लगे हैं. उनको आरोपों के संबंध में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.”

कौन हैं मेहर अफरोज

मेहर अफरोज जमालपुर जिला के अवामी लीग के पूर्व सलाहकार परिषद सदस्य मोहम्मद अली और 1996 में अवामी लीग की सांसद ताहुरा अली की बेटी हैं. मोहम्मद अली ने पिछले चुनाव में जमालपुर-5 (सदर) सीट से चुनाव के लिए टिकट मांगा था. ढाका ट्रिब्यून की एक अन्य रिपोर्ट में बताया गया है कि शॉन की गिरफ्तारी जमालपुर सदर उपजिला के नारुंडी रेलवे स्टेशन क्षेत्र में उनके पिता के घर से हुई. उनकी गिरफ्तारी शाम लगभग 6.30 बजे हुई.

जब उनकी गिरफ्तारी हुई उससे कुछ देर पहले ही जमालपुर में उनके परिवार पर हमला हुआ था और उनके घर को भी जला दिया गया था.

मोहम्मद यूनुस का विरोध करना पड़ा भारी ?

बांग्लादेश में जबसे मोहम्मद यूनुस की सरकार आई है तभी से विरोधियों की गिरफ्तारी की जा रही है. बांग्लादेश में मेहर फिल्मी दुनिया की उन अदाकाराओं में से एक हैं जो खुलकर अपना बयान देती हैं. लोगों का कहना है कि यही उनकी गिरफ्तारी की वजह बनी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन पर इसलिए देशद्रोह का आरोप लगा है क्योंकि वह मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली बांग्लादेश की अंतरिम सरकार की आलोचना कर रही थीं.

About admin

admin

Check Also

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के प्रथम समाधि स्मृति महोत्सव और श्री 1008 सिद्धचक्र विधान विश्व शांति महायज्ञ में शामिल हुए

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह गुरुवार को छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में आचार्य श्री …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *