बांग्लादेश की राजधानी ढाका में 21 जुलाई को हुए भीषण विमान हादसे में जानमाल के नुकसान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा शोक व्यक्त किया है. प्रधानमंत्री ने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताते हुए भारत की ओर से हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया है. भारत सरकार ने हादसे में झुलसे लोगों के इलाज के लिए विशेष कदम उठाए हैं. एक टीम जिसमें बर्न (झुलसने) के विशेषज्ञ डॉक्टर और नर्स शामिल हैं, जल्द ही ढाका पहुंचेगी. यह टीम ज़रूरी मेडिकल उपकरणों के साथ रवाना की जा रही है.
टीम न केवल पीड़ितों का इलाज करेगी, बल्कि उनकी स्वास्थ्य स्थिति का आकलन भी करेगी और यदि ज़रूरत पड़ी तो विशेष उपचार के लिए उन्हें भारत लाने की सिफारिश भी कर सकती है. प्रारंभिक रिपोर्ट के आधार पर अतिरिक्त मेडिकल टीमें भी ढाका भेजी जा सकती हैं. यह मानवीय सहयोग भारत-बांग्लादेश के मजबूत द्विपक्षीय रिश्तों का प्रतीक है और भारत की ‘नेबरहुड फर्स्ट’ नीति की भावना को भी दर्शाता है.
बांग्लादेश में वायुसेना के प्रशिक्षण विमान के ढाका में एक स्कूल की इमारत से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त होने की घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 31 हो गई है, जिनमें 25 बच्चे शामिल हैं. अस्थायी सरकार के शीर्ष अधिकारियों के दुर्घटनास्थल के दौरे के दौरान हजारों छात्रों ने प्रदर्शन किया. अधिकारियों के अनुसार, चीन में निर्मित एफ-7 बीजीआई प्रशिक्षण विमान में उड़ान भरने के कुछ ही क्षणों बाद तकनीकी खराबी आ गई और सोमवार को यह ढाका के उत्तर क्षेत्र के दियाबारी में स्थित माइलस्टोन स्कूल एवं कॉलेज की दो मंजिला इमारत से टकरा गया.
हादसे में 31 लोगों की मौत
सेना की मीडिया शाखा इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने कहा कि दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 31 हो गई है. इससे पहले, मुख्य सलाहकार के विशेष सलाहकार सईदुर रहमान ने बताया कि मृतकों में कम से कम 25 बच्चे शामिल हैं. उन्होंने कहा कि उनमें से कई 12 साल से कम उम्र के थे, जिनकी गंभीर रूप से झुलसने के कारण मौत हो गई. अधिकारियों ने कहा कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है.
आईएसपीआर ने कहा कि संयुक्त सैन्य अस्पताल में भर्ती 16 लोगों की मौत हो गई, जबकि नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी में 10, लुबाना जनरल अस्पताल में दो और ढाका मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, उत्तरा आधुनिक मेडिकल कॉलेज अस्पताल और यूनाइटेड अस्पताल में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई.
छात्रों ने किया प्रदर्शन
आईएसपीआर ने कहा कि 165 घायलों का ढाका के 10 अस्पतालों में इलाज हो रहा है. माइलस्टोन स्कूल और कॉलेज के साथ-साथ आसपास के स्कूलों के छात्रों ने मंगलवार सुबह प्रदर्शन किया, जिसमें उन्होंने मृतकों से संबंधित सही जानकारी सार्वजनिक करने, पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने और बांग्लादेश वायुसेना द्वारा उपयोग किए जा रहे पुराने और असुरक्षित प्रशिक्षण विमानों को तुरंत बंद करने की मांग की.