उत्तर प्रदेश के बहराइच में भेड़िये का आतंक अब भी लगातार जारी है। प्रशासन ने कई भेड़ियों को पकड़ा है लेकिन अब इनका लीडर लंगड़ा भेड़िया पकड़ से बाहर है। जानकारी के मुताबिक, साथी भेड़ियों के पकड़े जाने के बाद से लंगड़ा भेड़िया बेहद गुस्से में है। अब गुरुवार की रात भेड़िए ने बहराइच में दो महिलाओं पर जानलेवा हमला किया है। इससे साबित हो रहा है कि आदमखोर लंगड़े भेड़िए के मुंह में खून लग चुका है।
बहराइच के महसी थाने के नसीरपुर गांव में रात 10 बजे के आसपास 28 वर्ष की गुड़िया नाम की महिला जो कमरे में अपनी बेटी को सुला रही थी। उस पर अंधेरे में भेड़िए ने अटैक किया। उसके गले और चेहरे पर गहरे जख्म हैं। परिवार के लोगो का कहना है बारिश हो रही थी इसलिए छत पर नही सोए, पति और कुछ बच्चे बरांडे में सो रहे थे, पत्नी अंदर कमरे में बेटी को सुला रही थी, दरवाजा नहीं था तभी भेड़िए ने अटैक किया। महिला को बहराइच के जिला अस्पताल में रेफर किया गया जहां वन्यजीव भेड़िए हमले वाले वार्ड में गुड़िया का इलाज चल रहा है। गुड़िया के पति का कहना है उन्होंने अपनी आंखों से देखा भेड़िए को जो जंगल मे भाग गया।