Breaking News

बागेश्वर धाम: पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मध्य प्रदेश में पहला हिन्दूग्राम बनाने की तैयारी शुरू कर गांव की आधारशिला रख दी

मध्य प्रदेश के बागेश्वर धाम में हिन्दुस्तान का पहला हिन्दू ग्राम बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री उर्फ बाबा बागेश्वर ने बुधवार को इस गांव की आधारशिला रख दी है। जानकारी के मुताबिक, ये गांव दो वर्ष में तैयार हो जाएगा। बाबा बागेश्वर ने बताया है कि बागेश्वर धाम में ही एक हजार परिवारों का यह ग्राम तैयार कराया जा रहा है। आइए जानते हैं इस हिन्दूग्राम के बारे में खास बातें।

क्या है पूरा मामला?

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री हिन्दू राष्ट्र की परिकल्पना को लेकर लगातार कार्य कर रहे हैं। उन्होंने हिन्दू राष्ट्र ध्वज घोषित करने के बाद अब हिन्दू ग्राम बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। बागेश्वर धाम में हिन्दुस्तान का पहला हिन्दू ग्राम दो साल में बनकर तैयार हो जाएगा। बाबा बागेश्वर ने बुधवार को भूमिपूजन करते हुए इसकी आधारशिला रख दी है। बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने देश के पहले हिन्दू ग्राम के सपने को साकार करने के लिए बागेश्वर धाम में ही वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भूमिपूजन किया।

हिन्दू राष्ट्र का सपना हिन्दू घर से ही शुरू होता है- बाबा बागेश्वर

बाबा बागेश्वर ने इस अवसर पर कन्यापूजन करते हुए आधारशिला रखी। बाबा बागेश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि हिन्दू राष्ट्र का सपना हिन्दू घर से ही शुरू होता है। हिन्दू परिवार, हिन्दू समाज और हिन्दू ग्राम बनाने के बाद हिन्दू तहसील, हिन्दू जिला और हिन्दू राज्य बनेगा तब कहीं जाकर हिन्दू राष्ट्र की परिकल्पना पूरी होगी। बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर ने हिन्दू ग्राम की आधारशिला रखने के बाद अपने उद्बोधन में बताया कि धाम में ही एक हजार परिवारों का यह ग्राम तैयार कराया जा रहा है।

कैसे उपलब्ध होगी जमीन

बागेश्वर धाम जनसेवा समिति हिन्दू धर्म एवं सनातन धर्म प्रेमियों को जमीन उपलब्ध कराएगी। इस जमीन में भवन निर्माण होंगे। यहां रहने वालों के लिए कुछ बुनियादी शर्तें भी रखी गई हैं। यह भवन अनुबंध के आधार पर मिलेंगे। पहले ही दिन दो बहनों ने भवन लेने हेतु अपनी स्वीकृति देते हुए कागजी कार्यवाही पूर्ण कराई। इसके अलावा करीब आधा सैकड़ा लोग इस ग्राम में घर बनाने हेतु जुड़े हैं।

षडयंत्र से बचाने क्रय-विक्रय का रहेगा प्रतिबंध

बागेश्वर धाम में हिन्दू ग्राम में रहने वाले व्यक्ति अनुबंधित रहेंगे। वे जिस मकान में रहेंगे उस मकान की खरीद-फरोख्त का हक उन्हें नहीं मिलेगा। इसके पीछे की वजह यह है कि विधर्मी लोभ-लालच देकर किसी भी स्तर पर जाकर किसी भी कीमत पर मकान खरीदने के प्रयास करते हैं। अक्सर ऐसा देखने में भी आता है कि लालच में आकर लोग धर्मविरोधी ताकतों के सामने खुद को सरेण्डर कर देते हैं। इसलिए बागेश्वर धाम का हिन्दू ग्राम क्रय-विक्रय से प्रतिबंधित रहेगा।

About admin

admin

Check Also

Waqf BOARD Bill 2025: लोकसभा में कड़े विरोध के बीच और साढ़े 10 घंटे से अधिक समय तक चर्चा के बाद देर रात करीब दो बजे वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 और मुसलमान वक्फ (निरसन) विधेयक, 2024 को पारित, आप राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने जाने क्या कहा?

Waqf Amendment Bill 2025: लोकसभा ने बुधवार को अलग-अलग विपक्षी दलों के सदस्यों के कड़े विरोध …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *