Breaking News

बाबा सिद्दीकी की हत्या से राजनीतिक जगत ही नहीं बॉलीवुड में भी शोक को लहर छा गई, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने पंजाब जेल में बनाया बाबा सिद्दीकी के मर्डर का प्लान!

Baba Siddique Shot Dead: महाराष्ट्र में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी के हत्याकांड में लगातार हैरान करने वाले खुलासे हो रहे हैं. पुलिस की जांच और पूछताछ में कई ऐसे राज खुल रहे हैं, जिन्हें जानकर हैरानी होगी. बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शामिल होने की बात लगभग कंफर्म हो गई है. क्राइम ब्रांच को आरोपियों ने पूछताछ में बताया है कि वो लोग पंजाब की एक जेल में कैद थे, जब बिश्नोई गैंग के एक सदस्य से उनकी मुलाकात हुई थी.

इन चारों आरोपियों में से तीन आरोपी एक साथ पंजाब के एक जेल में कैद थे. वहां जेल में पहले से बंद बिश्नोई गैंग के सदस्य से शूटर्स की पहचान हुई. इसके चलते तीनों आरोपी बिश्नोई गैंग में शामिल हो गए. इसके बाद बाबा सिद्दीकी को मारने के लिए आरोपियों को ढाई लाख रुपये की सुपारी मिली.

14 हजार रुपये के किराये पर लिया था घर
शूटर्स हत्या के बाद आपस में 50-50 हजार रुपये बांटने वाले थे, लेकिन मुंबई पुलिस ने उन्हें पहले ही दबोच लिया. पूछताछ में शूटर्स ने यह भी बताया कि एक महीने पहले (2 सितंबर को) मुंबई के कुर्ला इलाके में शूटर्स ने एक किराये का घर लिया था. इसके लिए हर महीने 14 हजार रुपये का रेंट भर रहे थे.

सलमान खान फायरिंग मामले में भी यही था प्लान
क्राइम ब्रांच के सूत्रों ने बताया कि बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान फायरिंग मामले में गिरफ्तार आरोपी भी इसी तरह से किराये के घर में रह कर रेकी करते थे और फिर फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया था. अब मामले की जांच आगे बढ़ाते हुए उज्जैन (मध्य प्रदेश), दिल्ली, और हरियाणा में क्राइम ब्रांच की अलग-अलग टीमें रवाना हुई हैं.

बाबा सिद्दीकी के आवास पर चल रही पूछताछ
बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में मुंबई पुलिस के अधिकारी सिद्दीकी परिवार का बयान दर्ज करने के लिए उनके घर गए थे. यहां वॉचमैन और सोसायटी में काम करने वालों से भी पूछताछ की जा रही है.

19 और 23 साल के शूटर्स
मुंबई पुलिस ने बाबा सिद्दीकी हत्याकांड मामले में जो FIR दर्ज की है, उसमें पकड़े गए दो आरोपियों के नाम दर्ज हैं. 23 वर्षीय गुरमैल बलजीत सिंह हरियाणा का रहने वाला है. वहीं, उत्तर प्रदेश का धर्मराज राजेश कश्यप है जो महज 19 साल का है. बीएनएस की धारा 103 (1), 109, 125 और 3(5) के तहत एफआईआर फाइल की गई है. इसके साथ ही आर्म्स एक्ट के सेक्शन 3, 25, 5 और 27 के अलावा महाराष्ट्र पुलिस एक्ट की धारा 37 और 137 के तहत केस दर्ज किया गया है.

 एनसीपी नेता और फॉर्मर मिनिस्टर बाबा सिद्दीकी की शनिवार शाम को कुछ लोगों ने गोली मार दी. जिसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. बाबा सिद्दीकी की हत्या से राजनीतिक जगत ही नहीं बॉलीवुड में भी शोक को लहर छा गई है. 

बाबा सिद्दीकी के निधन के बाद देर रात दिग्गज सितारे उनके परिवार से मिलने लीलावती अस्पताल पहुंचे. ऐसे में सलमान खान भी इस दुख की घड़ी में बाबा सिद्दीकी के परिवार  से मिलने लीलावती अस्पताल पहुंचे. इस दौरान वे ग्रे कलर की टी-शर्ट में अपनी गाड़ी से आते दिखाई दिए. उनके साथ भारी सिक्योरिटी भी देखी गई.

बाबा सिद्दीकी की हत्या, शूटिंग छोड़ हॉस्पिटल पहुंचे सलमान खान


बाबा सिद्दीकी की हत्या, शूटिंग छोड़ हॉस्पिटल पहुंचे सलमान खान

सलमान ने कैंसिल की ‘बिग बॉस 18’ की शूटिंग
सलमान खान का बाबा सिद्दीकी से करीबी रिश्ता रहा है. सूत्रों की मानें तो बाबा सिद्दीकी के निधन की खबर सुनते ही सलमान खान ने ‘बिग बॉस 18’ की शूटिंग कैंसिल कर दी. जब उन्हें ये जानकारी मिली तो वे शूटिंग के बीच में थे, जिसे छोड़कर ने तुरंत मुंबई के लीलावती अस्पताल पहुंचे. सलमान खान से पहले एक्टर संजय दत्त, शिल्पा शेट्टी पति राज कुंद्रा के साथ और वीर पहाड़िया भी अस्पताल पहुंचे थे.

दो लोग हुए गिरफ्तार
बता दें कि बाबा सिद्दीकी को निर्मल नगर में कोलगेट ग्राउंड के पास उनके विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के दफ्तर के गोली मारी गई थी. पुलिस ने इस मामले में दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से एक उत्तर प्रदेश से और दूसरा हरियाणा से है, जबकि तीसरा अभी भी फरार है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इस मामले में सख्त कार्रवाई किए जाने का वादा किया है और किसी को भी कानून अपने हाथ में नहीं लेने की बात कही है.

About admin

admin

Check Also

Rajasthan: मावली के लोपडा में रेप के बाद 8 साल की नाबालिग बच्ची की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी को कोर्ट ने फांसी की सजा सुना दी, आरोपी के माता पिता को कोर्ट ने 4-4 साल की सजा दी

उदयपुर: राजस्थान के उदयपुर में आज न्याय की जीत हुई है। रेप के बाद 8 साल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *