Breaking News

Baba Bageshwar: बिहार के बांका पहुंचे बाबा बागेश्वर ने भक्तों के हिंदुत्व का पाठ पढ़ा कहा, लोगों को लगता है कि हम तोड़ने आए हैं, सच तो ये है कि हम हिंदुओं को जोड़ने आए… अब्दुल कलाम को मानते हैं, लेकिन गजवा-ए-हिंद को नहीं

Baba Bageshwar: बिहार के बांका पहुंचे बाबा बागेश्वर ने रविवार को करीब आधे घंटे से भी अधिक समय तक अपने भक्तों के हिंदुत्व का पाठ पढ़ाया. वहीं दर्शक दीर्घा से अपने कई भक्तों को मंच पर बुलाया, जिसमें हाथों में उनकी खुद से बनाई तस्वीर के साथ खड़े दो-तीन बच्चों के अलावे एक स्थानीय पत्रकार की मां शामिल थीं. जो उन्हें बड़े ही प्यार से बाबा को देने के लिए एक अंगवस्त्र साथ लाई थीं.

वहीं इस दौरान उन्होंने कहा, ‘मेरे पागलों… लोगों को लगता है कि हम तोड़ने आए हैं, सच तो ये है कि हम हिंदुओं को जोड़ने आए हैं. लोगों को लगता है कि हम नफरत फैलाते हैं, हम नफरत नहीं हम प्रेम के आदि हैं, गर्व से कहते हैं कि हम हिंदुत्ववादी हैं. फिर उन्होंने कहा कि लोगों को लगता है कि हम हिंदू-मुसलमान करते हैं. बांका में मुसलमान परिवार भी बहुत रहते हैं. देश सबका है, सबको रहना चाहिए. हम राम-रहीम दोनों को मानते हैं. अब्दुल कलाम को भी मानते हैं, लेकिन गजवा-ए-हिंद को नहीं मानते हैं.

उन्होंने कहा तुम गजवा-ए-हिंद कहोगे, हम भगवा-ए-हिंद कहेंगे. तुम देश को तोड़ने की बात करोगे, हम हिंदुओं को जोड़ने की बात कहेंगे. मेरे पागलों, हम तुम्हें भड़काने नहीं आए हैं. हम बांका आए ये हमारा सौभाग्य जागा है. उन्होंने मंच से हिंदू एकता का संदेश देते हुए कहा कि ‘हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए हमें सबसे पहले जात-पात की भावना छोड़नी होगी’.

उन्होंने आगे एक वाक्या सुनाया कि एक व्यक्ति ने आज हमें दिल्ली से फोन लगाया और कहा, ‘महाराज जब भारत में 80% हिंदू रहते हैं, तो ये हिंदू राष्ट्र क्यों नहीं है? हमने कहा, ‘ठठरी के परे, इस देश में हिंदू कम रहते हैं, यहां या तो ब्राह्मण, क्षत्रिय, वैश्य या सेवक रहते हैं. जिस दिन ये राष्ट्र जात-पात, छूआछूत से ऊपर उठ जाएगा, उसी दिन ये हिंदू-राष्ट्र कहलाएगा’.

‘बिहार में धीरेंद्र शास्त्री बा’- श्रद्धालु

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मंच पर पहुंचते ही बिहार की जयकार लगवाई. उन्होंने भक्तों से पूछा, ‘का हाल बा… ठीक बा नू हो. हमऊ ठीक बाड़ू. उन्होंने अपने संबोधन के दौरान कई बार श्रद्धालुओं से पूछा, ‘बिहार में का बा’, जिस पर श्रद्धालुओं ने जवाब दिया ‘बिहार में धीरेंद्र शास्त्री बा’.

उन्होंने आगे कहा कि ‘हमारे बिहार आने से पहले और आने के बाद कई लोगों ने कहा कि बाबा को जेल में डाल दो, बाबा को बिहार नहीं आना चाहिए. हमने परसों रात में ही कहा, ‘ठठरी के परे… तुम रोहिंग्या को रोक नहीं पाए. घुसपैठियों को रोक नहीं पाए, हम तो भारतीय हैं, भारत हमारा है, हम बिहार के हैं, बिहार हमारा है, हमें कोई रोक लोगे क्या?’

उन्होंने कहा, बिहार संतो की भूमि है, बिहार महंतों की भूमि है, बिहार चाणक्य की भूमि है, बिहार देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की भूमि है, बिहार ज्ञान की भूमि है, बिहार जानकी माता की भूमि है, अब ये बांका जिला में कुछ भी बांका नहीं रहने वाला है.

उन्होंने कहा कि एक पत्रकार ने हमसे कहा, ‘भारत को हिंदू राष्ट्र बनाना ये एक गैर संवैधानिक है, तो हमने कहा- ‘भैया, 1947 में भारत माता के एक टुकड़े को काट कर जब पाकिस्तान बना दिया, तो बचे हुए को हिंदू राष्ट्र बनाने में क्या दिक्कत है.

उन्होंने कहा मेरे पागलों, हम तुमसे कुछ बात करने आए हैं, बात बहुत सीधी सी है, रावण को जब राम ने बाण मारा तो रावण गिर पड़ा, इस दौरान राम जी सामने खड़े थे. रावण ने राम जी से कहा, ‘मैं तुमसे हर चीज में सबसे आगे हूं, बल, पद, परिवार, वैभव, शक्ति में तुमसे काफी बड़ा हूँ, लेकिन मेरी हार का एक ही कारण है. इस पर राम जी ने पूछा क्या, ‘रावण ने कहा- मेरा भाई मेरे साथ नहीं था और तुम्हारा भाई तुम्हारे साथ था.

उन्होंने साउंड सिस्टम में कम आवाज को लेकर मंच के पास उपस्थित साउंड वालों पर तंज कसते हुए कहा कि ‘ओ माइक वाले ठठरी… माइक की आवाज तेज कर… तोहरे क्या कक्का के रुपये लगने हैं क्या? तेज कर दे’ उन्होंने कहा कि बांका के लोगों हम जब यहां उतर रहे थे, तो हमें बताया गया कि यहां लव जिहाद बहुत ज्यादा है, यहां लैंड जिहाद बहुत ज्यादा है तो हमने पूछा ये क्यों है? इस पर कुछ लोगों ने कहा कि यहां के हिंदुओं में डर बहुत ज्यादा है.

मंत पर मौजूद रहे कई संत और महाराज

वहीं उन्होंने अंत में हिंदुओं को एकता का पाठ पढ़ाते हुए लोगों से फिर यहां आने का वादा करते हुए विदा लिया. पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के कार्यक्रम के दौरान मंच पर गीता मनीषी महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज, श्रीमद्भागवत कथाव्यास पंडित संजीव कृष्ण ठाकुर, अयोध्या हनुमान गढ़ी के महंत राजू दास, आचार्य गौरव चंद्र शास्त्री, परमानंद धाम ट्रस्ट के अध्यक्ष कौशल कुमार सिंह, धोरैया विधानसभा के विधायक भूदेव चौधरी, पूर्व विधायक मनीष कुमार, बिहार बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य डॉ. सुग्रीव कुमार दास सहित अन्य उपस्थित थे.

About admin

admin

Check Also

उन्नाव: होली जुलूस के दौरान पत्थरबाजी की घटना में तीन पुलिसकर्मी घायल, पुलिस को हुड़दंगियों को खदेड़ने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा, लाठीचार्ज के बाद धरना

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में होली जुलूस के दौरान बवाल हो गया. शराब पीकर हुड़दंग …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *